*ब्रेकिंग*
अशोक मिश्रा की कलम से
*नेत्रहीन महिला से बलात्कर कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
भोपाल-नेत्रहीन महिला से बलात्कार का मामला।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने गया था महिला के घर।
नेत्रहीन महिला देखकर आरोपी ने दिया था वारदात को अंजाम।
नेत्रहीन महिला के साथ आरोपी ने किया था बलात्कार।
आरोपी ने नेत्रहीन महिला का चुराया था सैमसंग का फ़ोन।
चोरी गए मोबाइल को ट्रेस करने पर आरोपी को पकड़ा गया।
आरोपी पर 20 मामले है पंजीबद्ध।
आरोपी पर चोरी,नकबजनी,अवैध शस्त्र रखना एवं दुष्कृत्य जैसे मामले है पंजीबद्ध।
आरोपी पर 20 हज़ार का इनाम था घोषित।
आरोपी से एक सैमसंग का मोबाइल,एक जोड़ चांदी की पायल व एक जोड़े बिछिया बरामाद की गई।
*आरोपी का नाम*
1-साहुलाल उर्फ मनोज पिता हीरालाल कोल उम्र 25 साल निवासी शाहपुरा।
थाना शाहपुरा का मामला।