नरोत्तम मिश्रा का बीजेपी में जलवा बरकरार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*डॉ. नरोत्तम मिश्रा का भाजपा में जलवा: मध्य प्रदेश विधानसभा में छठवीं बार विधायक, तीसरी बार बने मंत्री, युवाओं एवं किसानों का बढ़ाया सम्मान*


दतिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्रा सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रिमंडल का सबसे खास चेहरा हैं। डबरा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक और दतिया विधानसभा क्षेत्र से तीन बार रहे लगातार छठवीं बार विधायक हैं l मध्य प्रदेश में इसके पहले रही भाजपा सरकार के दौरान वे जनसंपर्क मंत्री रहे थे। नरोत्तम मिश्रा के राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1977 में हुई जब वे पहली बार ग्वालियर में छात्र संघ के सचिव बने। 1990 में वे पहली बार विधायक बने और 1998 में उन्हें उत्कृष्ट विधायक का सम्मान भी मिला। इस दौरान वे भाजपा विधायक दल के सचेतक और लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति के सदस्य भी रहे। 2003 में सरकार में वे विधि एवं विधायी कार्य, संसदीय कार्य, सहकारिता, स्कूल शिक्षा मंत्री, नगरीय शासन एवं विकास में अलग अलग समय पर मंत्री रहे। इस दौरान उन्हें उत्कृष्ट मंत्री का पुरस्कार भी मिला।
इसके बाद 2008 में बनी सरकार में वे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, संसदीय कार्य, विधि और विधायी कार्य, आवास और पर्यावरण मंत्री रहे। 2013 में फिर वे लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, आयुष, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, ससंदीय कार्य, जल संसधान और जनसंपर्क मंत्री रहे। वर्ष 2018 में दतिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक बने l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खासम खास डॉ. नरोत्तम मिश्रा की राष्ट्रीय राजनीति में अहम् भूमिका है l मध्य प्रदेश शासन में पुनः डॉ. नरोत्तम मिश्रा को मंत्री बनाकर युवाओं और किसानों को सम्मान बढ़ाया है l


Popular posts
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध