बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*प्रेस नोट*
*पटवारी नशीली सिरप की तस्करी करते पकड़ा गया था आरोपी पटवारी अमित कुमार पांडे पिता प्रदीप कुमार पांडे उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम पटना को 97 सीसी नशीली कफ सिरप एवं पटवारी के 2 साथी को पकड़कर रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी गणों को जेल भेज दिया गया*
रीवा - थाना रायपर कर्चलियान की बड़ी कार्यवाही 97 शीशी नशीली कफ शिरप के साथ कार स परिवहन करते तीन आरोपी पकड़ाये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री आबिद खान के निर्देशन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्या0 रीवा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25 . 04 . 2020 को नशीली कफ शिरफ का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया गया जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
*घटना का विवरण* - थाना रायपुर कर्चुलियान क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक 25 . 04 . 2020 को पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम पटना तालाब के पास बरा के पेड़ के नीचे एक सिल्वर कलर की स्वीफ्ट कार क्र ) DLOCAU9150 मे नशीली कफ शिरफ रखे हुए है जिसे बेचने के फिराक में है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर तालाब के पास जैसे ही पहचा तो देखा कि पुलिस को देख कर खड़ी कार से तीन व्यक्ति उतर कर भाग रहे जो वाहन में उपलब्ध पुलिस बल की सहायता से तीन व्यक्तियो को पकड़ा गया कार की तलाशी ली गई जो कार के अन्दर रखे दो पानी के कैम्पर दिखे जिन्हे खेलवाकर देखा गया जिसमे आनरेक्स नशीली कफ शिरप पाई गई जिनके कब्जे से कुल 97 शीशी आनरेक्स नशीली कफ शिरप जरामद की गई जिनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अमित कुमार पाण्डेय , शतीश कुमार तिवारी , शुबम् पाण्डेय बताये आरोपियो का यह कृत्य धारा 8 - बी , 21 , 22 NDPS ACT 5 / 13 ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से बरामद मशरूका 97 शीशी नशीली कफ शिरप एवं एक स्वीफ्ट कार क्रO DLOCAU9150 को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर न्यायालय जे0आर0 पर पेश किया गया है ।
*आरोपियो का नाम पता* - 1 . अमित कुमार पाण्डेय पिता प्रदीप कुमार पाण्डेय उम 33 वर्ष निवासी पटना 2 . सतीष कुमार तिवारी उर्फ रिंकू पिता रमेश तिवारी उस 32 नर्ष निवासी पटना 3 . शुभम तिवारी पिता छोटेलाल तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी पटना थाना रायपुर कर्चुलिवान जिला रीवा
*जप्तशुदा सामग्री* - 1 . 97 शीशी आनरेक्स नशीली कफ शिरप कीमती 11640 / - 60 2 . स्वीफ्ट कार क्रO DL9CAU9150 कीमती लगभग 600000 / - रु0
*मख्य भूमिका* - थाना प्रभारी रायपुर कर्चुल परि0डी0एस0पी0 अशोक सिह जादौन , उनिए मनीषा उपाध्याय सउनि राजभान सिहं प्र0आर0 472 हरीलाल वर्मा , प्र0आर0 28 देवेन्द्र मिश्रा आर0 67 जयप्रकाश सिहं , आर0 565 शशिकांत , आर0 686 कौशलेन्द्र सिहं , आर0 500 विजय यादव , आर0 554 राजबहोर ब्दिवेदी आर0 128 रामायण तिवारी , आर0 642 सरोवर हालदार