बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*नई सब्जी मंडी से लोगों को मिल रहा लाभ*
*मऊगंज----*
विगत चार दिनों पूर्व मऊगंज प्रशासन के द्वारा मऊगंज नगर की सभी सब्जी एवं फल विक्रेताओं को पुराने हाई सेकेंडरी ग्राउंड में सब्जी एवं फल बेचने के लिए जगह निर्धारित किया गया था । जहां सारे फल एवं सब्जी विक्रेता अपनी दुकाने लगा रहे हैं एवं गांव से ताजी सब्जियां लेकर आने वाले छोटे किसान भी अपनी सब्जियां बेच रहे हैं उक्त सब्जी मंडी एक ही स्थान पर लगने से लोगों को काफी फायदा मिल रहा है एक तो रेट में गिरावट आई है तो वहीं ताजी सब्जियां लोगों को मिल रही हैं कई सब्जियों के भाव काफी कम दिखे जबकि इसके पूर्व लोग जब अन्य अलग अलग स्थानों पर सब्जी लगाने का कार्य करते थे तो अपने मनमाफिक रेट पर सब्जी बेचते थे लेकिन सब्जी मंडी में ऐसा नहीं हो रहा है बल्कि वहां जो भी सब्जी खरीदने जा रहे हैं उन्हें काफी कम कीमत पर ताजी सब्जियां उपलब्ध हो रही है प्रशासन को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यह स्थिति आगे भी बनी रहे ताकि नगर के एवं क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलता रहे ।हलाकि SDM माला त्रिपाठी एवं अमर बहादुर सिंह CMO मऊगंज पुलिस के सहयोग से निरंतर नजर रख रहे है ।वो स्वयं बीच बीच मे सब्जी मंडी पहुंच कर निरिक्षण कर रहे है