नागरिक मंच द्वारा अनवरत रूप से की जा रही भोजन व्यवस्था

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


रीवा - कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण की महामारी के कारण लॉकडाउन में फसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था "नागरिक मंच" द्वारा अनवऱत जारी है। जरूरतमंदों  के लिए प्रतिदिन खाने के पैकेट तैयार किए जाते हैं जिसके वितरण की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाती है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए नागरिक मंच के प्रमुख कैलाश कोटवानी ने बताया कि  भोजन व्यवस्था की इसी कड़ी में आज 1000 पैकेट पूड़ी सब्जी के तैयार कर जिला प्रशासन को सौंपे गए। श्री कोटवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री व कोरोना महामारी से निपटने हेतु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गठित प्रदेश टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य एवं रीवा विधायक श्री राजेंद्र शुक्ल जी के मार्गदर्शन में  सिंधु भवन में चल रहे इस सेवा कार्य में आज प्रमुख रूप से शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सरदार प्रहलाद सिंह, राजेश पांडेय, शंकर सहानी, लद्धाराम ठारवानी, नीरज पटेल, महेश आसनानी, मनीष सिंह मलुकानी, मधुसूदन खरे, संजय गुप्ता, अश्वनी शर्मा, अनिल केसरी, सुनील शर्मा, कौशल गुप्ता, कैलाश आहूजा, श्री चंद्र जोतवानी, कन्हैया लाल बहेत्रा, मनोहर बहेत्रा, नरेश दुर्गिया, अजीत आहूजा, मनोज तनवानी,  पहलाज चेलानी, मनोज वाधवानी, मुकेश चेलानी, दक्ष चुंगवानी, लक्ष्मण शिवनानी, दीपक वाधवानी, प्रकाश चेलानी, शेरू खिलवानी एवं पवन चेलानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image