मिशन संवेदना द्वारा लगातार किया जा रहा भोजन वितरण

।।मिशन संवदेना लगातार करा रही जरूरतमंदों को भोजन।।
अशोक मिश्रा की कलम से -


सतना -कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे लॉक डाउन है, वही लॉक डाउन के चलते मध्यम बर्गीय लोगो को सबसे बड़ी चुनौती अपना परिवार चलाना है,सबसे बड़ा संकट रोजाना काम करके परिवार चलाने वाले लोगों को हो रही है, साथ ही ऐसे गरीब जो पूरे दिन लोगों से भिक्षा ब्रित्ती कर अपना एवम् अपने परिवार की जीवन यापन करते है, लॉक डाउन के चलते लोग सड़क पर नहीं निकल रहे हैं,इसी कड़ी में मिशन संवेदना  इन गरीबों के लिए रोजाना भोजन उपलब्ध करा रही है, शहर के विभिन्न इलाकों में घूम- घूम कर चौक चौराहे गली मोहल्ला और झुग्गी झोपड़ियों में बैठे लॉक डाउन का समर्थन कर रहे जरूरतमंद के बीच  भोजन का वितरण किया जा रहा है, मिशन संवेदना लगातार जरूरत मन्द लोगो की मदद कर रही है, मिशन संवेदना द्वारा कल 1000 से ऊपर लोगो उनके घर घर जाकर भोजन वितरण किया गया है, मिशन संवेदना के संस्थापक गौरव शुक्ला  ने बताया कि मिशन संवेदना  एक परिवार के सदस्य की तरह आसपास के बस्तियों और  क्षेत्रों के जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है।मिशन  संवेदना की उपाध्यक्ष सुश्री आस्था सिंह  ने बताया की संवेदना टीम  सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष पालन   करते हुए लोगों को भोजन मुहैया करा रही है, और संवेदना  टीम का सिर्फ एक ही लक्ष्य है की सतना के ज़रूरतमंद लोग घर से बाहर ना निकले इसीलिए संवेदना टीम बस्तियों एवं घर मे जाकर खाना पंहुचा रही है। जिले में जब से लॉक डाउन हुआ है तब से  मिशन संवेदना जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवा रही है।भोजन बितरण मे मुख्य रूप से   विकाश मिश्रा बेटू, अभिनव सिंह, सुशान्त रॉज सक्सेना,रोहित सिंह,कान्हा  श्रीवास्तव, स्वस्तिक दास, यश सराफ, श्रेयांष श्रीवास्तव, शिवांश प्रताप सिंह, साक्षी सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image