महिला हितग्राही के साथ धोखाधड़ी और अभद्रता

मऊगंज से बडी खबर है


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


*कियोस्क संचालक द्वारा की गई जनधन योजना की महिला हितग्राही के साथ धोखाधड़ी और अभद्रता*


जनपद पंचायत मऊगंज के अमोखर में कियोस्क संचालक द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना की महिला हितग्राही के बैंक खाते से राशि आहरित कर लिया गया है कोरोना संकट के दौर में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनधन योजना के हितग्राहियों को दिये जा रहे एक हजार रुपए पर कियोस्क संचालकों की वक्र दृष्टि पड़ गई है ऐसा ही एक मामला जनपद पंचायत मऊगंज के अमोखर गांव में सामने आया है जहां प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते की महिला हितग्राही नज्जो निशा के खाते में योजना की प्रथम किश्त पांच सौ प्राप्त हुई जिसको निकालने के लिए हितग्राही नज्जो निशा पास के ही कियोस्क सेंटर गई जहां पर महिला की मानें तो कियोस्क संचालक अनिल जायसवाल ने महिला के अंगूठे का फिंगर प्रिंट लेने के बाद सरवन डाउन बताते हुए उसे चले जाने के लिए कहा इसके बाद महिला के द्वारा बाद में भी रुपये की मांग की गई तो कियोस्क संचालक आजकल करता रहा कियोस्क संचालक पर शक होने के बाद महिला ने मऊगंज स्थित कियोस्क सेंटर पहुंचकर अपने जनधन योजना के पांच सौ रुपये निकालने का आवेदन किया तब उसको मालूम हुआ कि उसके खाते से पांच सौ दस रुपये निकाल लिये गए हैं जिसके बाद महिला ने गांव के कियोस्क संचालक अनिल जायसवाल से अपने खाते से पांच सौ दस रुपये निकालने की बात कही तो कियोस्क संचालक महिला के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का मुक्की करने पर ऊतारू हो गया जिसके बाद महिला ने संबंधित थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है जहां पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image