लोक सेवा प्रबंधन अनोखे तरीके से मनाया अपना जन्मदिन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लोक सेवा प्रबंधन अनोखे तरीके से मनाया अपना जन्मदिन गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को खाने के 1000 पैकेट वाटे*
_________________


*लॉक डाउन के बीच बेहतर संदेश, जन्मदिन में सैनिटाइजर भी कराया गया और प्रति व्यक्ति को साबुन की टिकिया भी भेंट की गई*
________________
*रीवा* लॉक डाउन को देखते हुए जन्मदिन बनाने का अनोखा तरीका अपनाया गया मनगवां लोकसेवा केंद्र के प्रबंधक एवं सामाजिक सरोकार रखने वाले अभय द्विवेदी ने शनिवार 25 अप्रैल को यह निर्णय लिया कि इस बार का जन्मदिन घर में नहीं बल्कि बाहर मनाएंगे और इन्होंने लगभग 1000 खाना के पैकेट बनवा कर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया इतना ही नहीं रायपुर कर्चुलियान एवं मनगवां तहसील क्षेत्र के 4 से अधिक शेल्टर होम में क्वॉरेंटाइन हुए लोगों को भी भरपेट भोजन कराया अभय दुबे  के द्वारा भोजन के पहले क्षेत्र के कई स्थानों में सैनिटाइजेशन भी कराया गया साथ ही भोजन के पहले सभी को एक एक साबुन की टिकिया देकर हाथ धुल पाया गया इसके बाद सोशल डिस्टेंस बनाकर लोगों को विधिवत भोजन कराया गया लोकसेवा के प्रबंधक एवं सामाजिक युवा सेवक अभय द्विवेदी के द्वारा किए गए इस कार्य की लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं वहीं इस दौरान प्रशासनिक टीम ने की अभय द्विवेदी के द्वारा किए गए कार्य को एक सामाजिक कार्य के साथ सामाजिक संदेश का वातावरण बताया इस दौरान अनुभा के एसडीएम एके सिंह तहसीलदार दीपका पाव नायब तहसीलदार दिलीप सोनी एवं पारसनाथ मिश्रा राजस्व निरीक्षक कमलेंद्र सिंह एवं तहसील की कर्मचारी कमलाकांत पटेल रूपेंद्र तिवारी नितिन सोनी कमलेश्वर तिवारी सहित काफी लोग मौजूद रहे