लॉक डाउन उलंघन करने पर गैस एजेंसी के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज

बड़ी खबर अशोक मिश्रा की कलम से


संभागीय जनसंपर्क कार्यालय रीवा
मध्यप्रदेश शासन
समाचार
------------- 
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सिरमौर की गैस एजेंसी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज 


 रीवा 23 अप्रैल 2020. कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने संपूर्ण रीवा जिले में 3 मई तक दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (1) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया है। संपूर्ण जिले में 3 मई तक लॉकडाउन है। प्रतिबंध की अवधि में अति आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए छूट प्रदान की गयी है। इसमें घरेलू, एलपीजी गैस की आपूर्ति शामिल है। 
 विकासखण्ड सिरमौर में अंकिता गैस एजेंसी द्वारा 22 अप्रैल को गैस सिलेण्डरों का वितरण करने में लॉकडाउन के निर्देशों का उल्लंघन किया गया। उक्त एजेंसी द्वारा निर्देशों के अनुसार सिलेण्डरों की होम डिलेवरी नहीं की जा रही थी। अंकिता गैस एजेंसी द्वारा गैस उपभोक्ताओं को गैस गोदाम से सिलेण्डर वितरित किये गये। इससे गैस गोदाम तथा एजेंसी में 100 से 120 व्यक्तियों की भीड़ एकत्रित हो गयी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग भी नहीं बनाया गया। 
 अंकिता गैस एजेंसी के उक्त कृत्य से लॉकडाउन तथा धारा 144 (9) के तहत लगाये गये प्रतिबंधों का खुला उल्लंखन हुआ। गैस वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया। एक स्थान पर पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित हुये। सूचना मिलने पर सिरमौर के एसडीएम संजीव पाण्डेय ने अंकिता गैस एजेंसी के विरूद्ध दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण तथा थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। 
क्रमांक-149-1206-मिश्रा
बम्हनी के समिति प्रबंधक को सेवा से पृथक करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी 
समिति प्रबंधक किसानों से प्रति बारदाना 420 ग्राम गेंहू ले रहा था अधिक


 रीवा 23 अप्रैल 2020. अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने सेवा सहकारी समिति बम्हनी के समिति प्रबंधक द्वारा किसानों से 420 ग्राम अधिक गेंहू लेने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने कहा है कि रबी सीजन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर पंजीकृत कृषकों से गेंहू उपार्जन के लिए सेवा सहकारी समिति बम्हनी को सेमरिया मंडी में गेंहू खरीदी केन्द्र निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से एसएमएस प्राप्त कृषकों से गेंहू खरीदी कार्य प्रारंभ है। 
 अपर कलेक्टर ने बताया कि सिरमौर के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी द्वारा 22 अप्रैल को निरीक्षण करने के दौरान पाया गया की समिति प्रबंधक द्वारा किसानों से 51.00 किलो ग्राम प्रति बोरी गेंहू की भर्ती की जा रही है। जबकि शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के अनुसार जूट बारदाने का बजन सहित 50.580 किलो ग्राम अधिकतम बजन कृषक से लिया जाना निर्धारित है। इस प्रकार समिति प्रबंधक द्वारा किसान से प्रति बोरी 420 ग्राम अधिक गेंहू लिया जा रहा है। जो उपार्जन नीति की कण्डिका 7.10 (त्) का स्पष्ट उल्लंघन है। अत: अपर कलेक्टर ने समिति प्रबंधक को सेवा से पृथक करने, पुलिस अभियोजन की कार्यवाही करने तथा किसानों से अधिक ली गयी मात्रा की राशि की वसूली करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
क्रमांक-150-1207-मिश्रा 
त्रि-स्तरीय पंचायतों की मतदाता सूची के पर्यवेक्षण का कार्य स्थगित
 रीवा 23 अप्रैल 2020. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बसंत कुर्रे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रि-स्तरीय पंचायतों एवं नगरीय निकायों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण 2020 के अन्तर्गत द्वितीय चरण का पर्यवेक्षण कार्य जो 29 अप्रैल से 4 मई तक किया जाना था। आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। 
क्रमांक-151-1208-मिश्रा 


लॉकडाउन के दौरान औद्योगिक इकाईयाँ संचालित की जा सकती हैं 
 रीवा 23 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण देश में 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के कारण आवश्यक सेवाओं एवं उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हुई है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा कोरोना के संक्रमण के प्रभाव को ध्यान में रखकर अत्यावश्यक सेवाओं की बहाली एवं दिन प्रतिदिन के उपयोग की वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आदेश जारी किये गये हैं। 
 कलेक्टर श्री कुर्रे ने बताया कि निर्देशों के आधार पर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित उद्योग, विशेष आर्थिक क्षेत्र और एमपीआईडीसी एवं डीआईसी के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थित औद्योगिक इकाईयाँ, एक्सपोर्ट आधारित यूनिट तथा वे औद्योगिक इकाईयाँ जैसे दवाईयाँ, चिकित्सकीय उपकरण, अत्यावश्यक वस्तुओं का निर्माण करने वाली इकाईयाँ एवं कोल्ड स्टोरेज संचालित की जा सकती हैं। 
क्रमांक-152-1209-मिश्रा
एनआईसी टेलीफोन नंबर 1921 के माध्यम से करेंगी सर्वे
 रीवा 23 अप्रैल 2020. कलेक्टर बसंत कुर्रे ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश पर एनआईसी द्वारा टेलीफोन नंबर 1921 के माध्यम से नागरिकों को फोन करके सर्वे करेगी। उन्होंने बताया कि समस्त नागरिकों को सूचित किया जाता है कि यह सर्वे वास्तविक है और आप से 1921 से आने वाले फोन कॉल पर सत्य जानकारी के साथ उत्तर दें ताकि सरकार को कोरोना महामारी की स्थिति की सत्य जानकारी प्राप्त हो उन्हें यह भी सूचित किया जा रहा है कि वह 1921 से मिलते जुलते नंबर से आने वाले कॉल से सावधान रहें और 1921 की अलावा मिलते जुलते नंबरों से आने वाले कॉल के साथ अपनी जानकारी साझा न करें। 
क्रमांक-153-1210-मिश्रा 
कलेक्टर के प्रयास से कोटा से वापस आये छात्र
 रीवा 23 अप्रैल 2020. रीवा जिले के छात्र-छात्रायें पीईटी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एवं कोचिंग करने के लिए राजस्थान के कोटा में रह रहे थे। इसी बीच कोरोना वायरस के संक्रमण रूपी महामारी होने से देश के साथ ही प्रदेश में भी लॉकडाउन कर दिया गया एवं परिवहन सेवाएं तथा ट्रेन सेवाएं रद्द कर दी गयीं। आवागमन की सुविधा न होने एवं परिवहन सेवाएं बंद होने के कारण जिले के छात्रों को मजबूरी में कोटा में ही रहना पड़ रहा था। 
 इस बीच छात्रों एवं उनके पालकों द्वारा कलेक्टर बसंत कुर्रे से छात्रों को वापस बुलाने हेतु गुजारिश की गयी। प्रदेश सरकार द्वारा राजस्थान सरकार से बात करके छात्रों को रीवा लाने के प्रबंध किये गये। कलेक्टर बसंत कुर्रे के निर्देश पर रीवा से छात्रों को लाने के लिए 11 बसें कोटा भेजी गयी। बसों को पूरी तरह से सेनेटाइज किया गया था। इन्हीं बसों से छात्रों को रीवा वापस लाया गया। आज 11 बसों से 272 छात्रों को रीवा वापस लाया गया। इन्हें 14 दिन तक अपने घर में ही क्वारेंटाइन किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी आर.एन. पटेल ने बताया कि वापस आये छात्रों में से 4 छात्रों को सर्दी, जुखाम एवं हल्का बुखार होने के कारण उन्हें चिकित्सालय में उपचार के लिए रखा जायेगा। 
क्रमांक-154-1211-मिश्रा-फोटो क्रमांक 01, 02 संलग्न हैं। 


जन शिक्षण संस्थान मजदूरों एवं गरीबों की बनी सहारा 
संस्थान द्वारा गरीबों एवं मजदूरों को वितरित किया जा रहा है खाद्यान्न 
 रीवा 23 अप्रैल 2020. जन शिक्षण संस्थान द्वारा प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक कार्यों के अलावा सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी सहयोग दिया जा रहा है। जन शिक्षण संस्थान के निर्देशक सुनील शुक्ला द्वारा वार्ड क्रमांक-4 में निवासरत मजदूरों, बेसहारा एवं गरीबों को चावल एवं सब्जी का वितरण किया जा रहा है। उनके इस कार्य में शहीद भगत सिंह सेना के सुजीत द्विवेदी द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। खाद्यान्न वितरण के दौरान लोगों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने, मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने तथा साबुन से हाथ धोने एवं सेनेटाइजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image