लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*_लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर समान पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई_*



*_लगभग दो दर्जन की संख्या में वाहनों पर की गई चलानी कार्रवाई_*


*_रीवा समान पुलिस ने लॉक डॉउन का उलंघन करने बालो को लिया हिरासत में फिर समझाईस के बाद छोड़ा_*



रीवा जिले में लाकडाउन का उल्लंघन करने बालो पर पुलिस अधीक्षक आबिद खान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के संख्त निर्देशन पर पूरे जिले में पुलिस ने सख्ति दिखाना शुरू कर दिया है वही आज समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से तकरीबन 3 दर्जन से ज्यादा की संख्या में लोगो को बिना काम के अनावश्यक घूमते हुए पाया जिन्हें पुलिस थाने में लाकर समझाइश दी गई और सभी को से अपनी गलती भी कबुलबाई गई और सभी पकड़े हुए युवकों ने  अपनी गलती कबूली  की लॉक डॉउन का उल्लंघन करने की गलती मेरे द्वारा की गई है ,आगे से पुलिस से कहा है कि अब हम लोग लॉक डाउन  का उल्लंघन नहीं करेंगे अपने अपने घरों में सुरक्षित रहेंगे क्योंकि कोरोना बहुत ही घातक बीमारी है जिससे मनुष्य की जान भी जा सकती है वही समान थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा के द्वारा बताया गया कि लगभग दो दर्जन की संख्या में वाहनों में चलानी कार्यवाही भी की गई है और आगे से रीवा की जनता से अपील की गई है कि लॉक डॉउन को उलंघन ना करें अपने अपने घरों में सुरक्षित रहें हम नहीं चाहते हैं कि यह महामारी  किसी को पकड़े रीवा की पब्लिक की सुरक्षा ही पुलिस की अहम जिम्मेदारी है ।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image