लॉक डाउन का उलंघन करने पर करना पड़ा शारीरिक परेड

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*एसडीओपी मऊगंज की सराहनीय पहल*


 *बिना मास्क एवं दो पहिया वाहन पर दो की सवारी पर चलान एवं सारीरिक परेड*


 रीवा__________ मऊगंज कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाक डाउन की स्थिति निर्मित है दोपहिया वाहन पर दो की सवारी एवं बिना मांस्क के आवारागर्दी करने पर शासन प्रशासन द्वारा पहले से ही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही  करने का आदेश है जिसके तारतम में आज मऊगंज एसडीओपी शैलेंद्र शर्मा थाना प्रभारी कनैहया सिंह बघेल धर्मेन्द्र वर्मा अनिल विश्वकर्मा अमोल सिंह राजेन्द्र सिंह आर पी सिंह नागर सहित पूरा हम राह स्टप के साथ बस स्टैंड के पास कार्रवाई करते हुए सैकड़ों ऐसे आवारा एवं मनचलों पर कार्रवाई की गई जिसमें दो पहिया वाहन पर तीन और दो की सवारीएवं बिना मास्क के चलना लांक डाउन का खुला उलंघन है एवं बिना मास्क के सैकड़ों की तादाद में देखे गए एसडीओपी मऊगंज ने सभी को लाइन में खड़ा करा कर ताली बजाते हुए  जोर-जोर से  सुर ताल के साथ कहलबाया  गया कि मास्क लगाओ देश बचाओ  मास्क लगाना जरूरी है देश हित में है एवं दोपहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति चालक हो सकता है इस तरह की कार्रवाई मऊगंज में घंटों चली इससे पहले थाना परिसर के पास भी किया गया था जिसमें  सैकड़ों लोग ताली बजाते नजर आये है वहीं दूसरी तरफ दोपहिया वाहनों पर तीन-तीन की सवारी करते हुए पांच पर चलानी कार्यवाही भी की गई


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image