🔺मऊगंज से बडी खबर है
अशोक मिश्रा की कलम से
*_बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे हैं लोग_*
*_मऊगंज एवं लौर थाना ग्रामीण बाजार मे लाॅकडाउन का किया जा रहा है उल्लंघन_*
रीवा जिले के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे छोटे बाजारों में लॉक डाउन का असर नहीं दिख रहा है। व्यवसायी व ग्रामीणों के लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस की बढ़ती संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन के द्वारा सकती तो बरता जा रही है। लेकिन उनकी सख्ती का असर व्यवसाय एवं आम लोगों पर नहीं पड़ रहा है। राज्य में करोना कि लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में व्यवसायी एवं आम लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। उसके बाद भी हर दिन के तरह ग्रामीण के बाजारों में सैकड़ों लोग बिना मास्क के एक ही जगह भीड़ लगाए देखे गए। जबकि सरकार बिना मास्को बिना काम के बाजार में घूमने वाले पर प्राथमिक का आदेश दिया गया है। बावजूद इसका असर लोगों पर नहीं पड़ रहा है। किराना व्यवसायी एवं ग्रामीणों के द्वारा शारीरिक दूरी एवं लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही है।