कोरोना जैसी महामारी में कोई भी गरीब भूखा न रहे, मिसन संवेदना ने लिया संकल्प

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा किंकलाम से


*कोरोना जैसी महामारी में कोई भी गरीब भूखा न रहे मिशन संवेदना ने लिया संकल्प*


सतना।। प्रदेश वॉच।कोरोना वायरस संक्रमण के चलते पूरे देश में लाकडाउन हो जाने व गरीबों के सामने रोजी रोटी की समस्या आ जाने के कारण उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड रहा था । ऐसे में मिशन संवेदना  संस्था ने आगे आकर गरीबों को भोजन कराने के साथ लोगों को उनकी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का संकल्प लेते हुए आगे आकर कार्य कर रहे हैं । जो कि लगातार गरीबो और असहायों को भोजन उपलब्ध करा रही है मिशन संवेदना के सदस्य भोजन बनावाते हैं। और लोगों को घर-घर जाकर भोजन दे रहे हैं ताकि उनके नगर का कोई भी गरीब भुखा न सोए। मिशन संवेदना के अध्यक्ष गौरव शुक्ला ने बताया कि करोना वायरस के चलते पूरे देश में लाकडाउन की स्थिति आ चुकी है जिसके चलते सतना में भी लाकडाउन है तथा लोग काम पर नही जा रहे हैं। ऐसे में निराश्रितों एवं प्रतिदिन रोजी मजदूरी कर कमाने खाने वाले लोगों के सामने भोजन की समस्या आ रही थी । संवेदना की उपाध्यक्ष सुश्री आस्था सिंह ने बताया की इन सभी लोगो की परेशानियों को मद्देनजर रखते  हुए मिशन संवेदना की टीम ने निर्णय लिया कि हम मिलकर गरीबों की सेवा करेंगे और उन्हें दो वक्त का भोजन अवश्य उपलब्ध कराएंगे । सभी एकजुट होकर प्रतिदिन लगभग 1000 से उपर लोगों को उनके घर-घर जाकर दो वक्त का भोजन दे रहे हैं । इसमे मिशन संवेदना टीम से विकाश मिश्रा बेटू, अभिनव सिंह, सुशांत रॉज सक्सेना, कान्हा श्रीवास्तव, स्वस्तिक दास, यश सराफ, श्रेयांस श्रीवास्तव, शिवांश प्रताप सिंह , आयुष अग्रवाल, साक्षी सिंह आदि लोग शामिल रहे।