बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*सतना-* मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बगल में बने नर्सिंग कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर से आज सुबह एक महिला ने भागने का प्रयास किया । स्थानीय पुष्ट सूत्रों के मुताबिक महिला वहा क्वॉरेंटाइन थी । उसकी कुछ मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी । वह भागने में सफल भी हो जाती, किंतु अंदर से स्टॉफ आकर उसे जबरन सेंटर में घसीटता हुआ अंदर लेकर गया । महिला तो अंदर चली गई । पर बड़ा प्रश्न यह है कि प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के बावजूद वह महिला बाहर रोड तक कैसे आ गई ?