खास समाचार

*4जी न्यूज,ब्रेकिंग अलीगढ़*


अशोक मिश्रा की कलम से


*दिनांक:-25-04-20 दिन शनिवार*


🔏 *अलीगढ़ में 2 मरीज और मिले कोरोना पॉजिटिव*
अलीगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।शनिवार को 02 नये कोरोना मरीज पाॅजिटिव मरीज मिले हैं।  जिसमें सेे एक जेएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ग्रांड अपार्टमेन्ट सर सैयद निवासी एव जयगंज निवासी महिला है। इस सम्बन्ध में डीएम ने निर्देश दिये गये कि कोरोना मरीज महिला के कुल 11 परिवारी जनों को एसीएन काॅलेज में क्वारन्टीन कराकर सैम्पलिंग कर ली जाये। जयगंज में उसके घर के 100 मीटर की परिधि में इलाके को सील करते हुऐ सेनिटाईजेशन का कार्य एवं साफ-सफाई कराई जाये। इसी प्रकार सर सैयद नगर में ग्रान्ड अपार्टमेन्ट के 4 एवं 5 वं तल पर स्थित प्रत्येक फ्लैट में रह रहे परिवारों में से 01 सदस्य का सैम्पलिंग कराया जाए। ग्रान्ड अपार्टमेन्ट के 100 मीटर की परिधि में सेनिटाइजेशन व पूरे अपार्टमेन्ट में स्क्रीनिंग का कार्य कराया जाये। तथा 100 मीटर की परिधि में पूर्ण रूप से सील करते हुऐ आवश्यक व खाद्य वस्तुओं की होम डिलेवरी कराई जाये।
 
🔏 *गर्भवती महिला को डीएम ने अस्पताल में कराया भर्ती*
अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण को लेकर अस्पताल में डॉक्टर्स ने मरीजों को देखने से मना कर दिया है। ऐसा ही मामला तब प्रकाश में आया जब एक गर्भवती महिला को फिरोज़ स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर ने भर्ती करने से मना कर दिया। यह गर्भवती महिला हॉस्पिटल में ही जांच कराती आई है। इसकी शिकायत गर्भवती महिला ने डीएम से की।  डीएम ने एसीएम 2 को दिया जांच का आदेश दिया। एसीएम द्वितीय की कर बताया कि अस्पताल के मालिक ने आईएमए का हवाला देकर मना किया था। जब आईएमए का लैटर मांगा गया तो वह कुछ भी नहीं दिखा सके। डॉक्टर्स की टीम के साथ एसीएम द्वितीय ने हॉस्पिटल को सील करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए तो हॉस्पिटल सील के डर एवं आईएमए का गलत सहारा लेने पर हॉस्पिटल के एमडी ने लिखित में माफी। मांगी है और गर्भवती महिला को भर्ती किया।


🔏 *हरियाणा से आए 44 लोगो का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया स्वास्थ्य परीक्षण*
लॉक डाउन में हरियाणा से आने वाले लोगो के लिए गभाना में मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय में शेल्टर होम बनाया गया है। जिसमे डीएम चन्द्रभूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम गभाना अनिता यादव ने तहसीलदार जयप्रकाश के साथ हरियाणा से आये 44 लोगो को ठहराया है। ठहराने से पूर्व उनका स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण व स्क्रीनिंग की।इसके साथ ही एसडीएम गभाना ने बताया कि उनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है तथा तहसील स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।


🔏 *कोरोना मरीजों के नाम से अफवाह फैलाने वाले पर होगी कड़ी कार्यवाही : डीएम*
अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस अब दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। उससे पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को दिन-रात एक करके जनता को सुरक्षा और सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं। परंतु कोरोना जैसी महामारी में भी कुछ अराजक तत्व सोशल मीडिया पर अफवाह फैला रहे हैं जिन्हें चिन्हित किया गया है। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने कहा है कि कोरोना मरीज के नाम पर जो लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं उनके विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्यवाही के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि व्हाट्सएप्प पर जिन ग्रुप्स में गलत खबरें प्रसारित की जा रहीं हैं उनके एडमिन व गलत खबर भेजने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराई जाएगी। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी के लिए डीएम ने डीएम वार रूम की टीम को निर्देश दिए हैं।


🔏 *कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने अर्नब गोस्वामी के खिलाफ थाने में दी तहरीर*
कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने अर्णव गोस्वामी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दी है। उन्होंने कहा कि न्यूज़ टीवी चैनल के एंकर अर्नव गोस्वामी ने अपने टीवी प्रोग्राम कार्यक्रम के माध्यम से देश का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश अपने वक्तव्यो से करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को धता बताते हुए विद्वेष फैलाने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने देश की सम्मानित महिला कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी के लिए अनायास ही अपमानजनक और घटिया शब्दों का प्रयोग कर उनके अपमान के साथ पूरी महिला बिरादरी को अपमानित किया है। उसका कार्यक्रम पूरी तरह लोगों को उकसाने के लिए किया लगता है। आगा यूनुस ने कहा कि देश कोरोना की महामारी की जंग देश एकजुट होकर लड़ रहा है और देश में कोरोना की महामारी के वजह से लगाए गए लाक डाउन में प्रचलित कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश है। इस दौरान अफ्फू खान भी उनके साथ रहे।


🔏 *ब्राह्मण महासभा ने लॉकडाउन का पालन कटे हुए मनाई भगवान परशुराम की जयंती*
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन में भगवान  परशुराम  के प्रक्टोतसव के उपलक्ष्य में ब्राह्मण महासभा ने लॉकडाउन का पालन करते कार्यक्रम का आयोजन किया। महासभा के  प्रदेश महासचिव अरविंद पंडित ने बताया कि भगवान परशुराम की जयंती सर्व  ब्राह्मण महासभा उत्तर प्रदेश के आवाहन पर दीपोत्सव में केक  काट कर उत्सव मनाया ।


🔏 *एटा में एक परिवार के 5 लोगों की हत्या के दोषियों को सजा दे सरकार : सागर सिंह तोमर*
प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सागर सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश के मुखिया वाह-वाही से नहीं थकते लेकिन असलियत सामने हैं। इस लाकडाउन में हर चीजों पर लाक है लेकिन हत्याओं पर नहीं। एटा में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या हुई है। सागर सिंह तोमर ने कहा कि इस तरह का यह पहला मामला नहीं है,मुख्यमन्त्री जी हत्याओं पर लगाम कब लगेगी। उन्होंने कहा कि  इस तरह के अन्याय  जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। परशुराम जयंती के दिन एक ही ब्राह्मण परिवार के 5 लोगों की गला काटकर हत्या कर दी गई। उन्होंने मांग की है कि सरकार दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे अन्यथा मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा दे।


🔏 *युवा कांग्रेस नेता ने दोधपुर क्षेत्र में किया सेनेटाइज*
कांग्रेस के युवा नेता अदीब हसन ने दोधपुर क्षेत्र की गली मोहल्ले, मंदिर और मस्जिदों को सेनेटाइज किया। उन्होंने लोगों को लॉकडाउन का पालन करने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अहनफ खान, मो. अली, परवेज खान, जरहान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


🔏 *विवेक बंसल ने गरीबों को बांटी खाद्य सामिग्री*
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए लॉकडाउन में गरीब और मजदूर वर्ग परेशान हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने पला रोड स्थित मलिन आबादी वाले क्षेत्र अवतार नगर में ग़रीब मज़दूर परिवारों को खाद्य सामग्री आदि वितरित की। इसके बाद उन्होंने जयगंज  क्षेत्र के निर्धन लोगों व सासनी गेट स्थित लोधीपुरम में ज़रूरतमन्द लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की। इसके बाद पड़ाव दुबे स्थित शिवा पैट्रोल पम्प के सामने दलित बाहुल्य क्षेत्रों व  मैरिस रोड स्थित स्कूएर टॉवर तथा अब्दुल्लाह अपार्टमेंट में सैनीटाईज़ेशन किया और मास्क वितरित किये । इस दौरान उन्होंने लोगों को लॉकडाउन के नियम के पालन, और सामाजिक दूरी बनाने के लिए कहा। इस अवसर पर पिंकू बघेल, नितेश कुमार, सागर सिंह तौमर, गोपाल मिश्रा, सुरेश पासवान, महेंद्र माहौर, उमेश अग्रवाल, शाहिद खान, आनंद बघेल, अंकुर मित्तल,आदि थे ।


🔏 *वाट माप अधिकारी ने शिकायत पर जीटी रोड क्षेत्र में दुकानों पर मारा छापा*
कोरोना वायरस को लेकर लॉक डाउन के पालन को लेकर डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर वाट माप अधिकारी मनोज कुमार ने  गोल्ड़ी  किराना स्टोर, ( अशोक कुमार राजीव कुमार) जीटी रोड, (ब्लू बर्ड स्कूल के सामने) की दुकान पर विधिक माप विज्ञान टीम ने एक शिकायत के आधार पर छापा मारा। दुकान स्वामी के द्वारा अधिकतम खुदरा मूल्य मिटा कर अपने मूल्य अंकित किया था। मूल्य से अधिक पर सामग्री बेचने का भी मामला पकड़ में आया। जिस पर दुकान स्वामीयो के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image