केंद्र सरकार का बड़ा फैसला,१२३वर्ष पुराने महामारी कानून में हुआ संशोधन

बड़ी खबर 


अशोक मिश्रा की कलम से


*केंद्र सरकार का बड़ा फैसला*


केंद्र सरकार की कैबिनेट ने 123 वर्ष पुराने महामारी कानून में संशोधन करते हुए अध्यादेश जारी किया,,, अध्यादेश के जरिए बदलाव पर मुहर लगा दी राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद तत्काल प्रभाव से लागू इस अध्यादेश में ऐसे मामलों को ना केवल गंभीर व गैरजमानती बना दिया बल्कि सख्त सजा का प्रावधान भी दिया है हाल ही में देखा जा रहा था कि चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मियों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर आए दिन मारपीट पत्थरबाजी जैसी घटनाएं घटित हो रही थी उसके बाद से आईएमए में डॉक्टरों के साथ होने वाली मारपीट और हिंसा के खिलाफ केंद्र कानून बनाने की मांग को लेकर ब्लैक डे बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद ही इसके पश्चात केंद्र सरकार ने एक्शन लेते हुए महामारी कानून में संशोधन किया जिससे अब मारपीट व संपत्ति को नुकसान करने वाले आरोपियों पर दुगनी वसूली व जेल की सजा  भी हो सकेगी,,, जिससे अब ऐसे असामाजिक तत्वों पर लगाम कसी जा सकेगी। साथ ही साथ इस फैसले को लेकर केंद्र ने राज्य सरकार को भी पत्र लिखकर कहा है कि कोई स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से लड़ते हुए मारा जाता है तो उसके अंतिम संस्कार में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए।


नोट:--
 # *स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला गैर जमानती अपराध माना जाएगा*
# *सीनियर इंस्पेक्टर स्तर का अधिकारी करेगा जांच*
# *जांच अधिकारी को 30 दिन के भीतर जांच पूरी करनी होगी*
# *यदि स्वास्थ्य कर्मियों की गाड़ी के नीचे संपत्ति को नुकसान होता है तो हमलावरों से उसके बाजार मूल्य के दुगने की वसूली की जाएगी*
# *3 महीने से 5 साल तक सजा व 50 हजार से 2 लाख तक का जुर्माना*
# *चोट पर 6 महीने से 7 साल सजा एक से 5 लाख तक का जुर्माना*
# *ऐसे मामलों की सुनवाई 1 वर्ष के अंदर पूरी करनी होगी*


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image