कच्चे तेल में गिरावट के बाद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कच्चे तेल की कीमत में ऐतिहासिक गिरावट के बाद मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इस स्थिति में भी पेट्रोल 69 रुपये और डीजल 62 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की मांग पर सरकार क्यों ध्यान नहीं दे रही है? 


कच्चे तेल की कीमतों में कमी को लेकर राहुल ने साधा मोदी सरकार पर निशाना, पूछा- भारत में पेट्रोल 69 रुपये क्यों


राहुल ने कहा- कोरोना वायरस की विपदा में जो दाम घटे, सो अच्छा। कब सुनेगी ये सरकार?


कांग्रेस ने कहा- यह ऐतिहासिक मौका है, केंद्र सरकार उपभोक्ताओं को लाभ दे