इंदौर और भोपाल की पुलिस से सीख लेने की खबर का हुआ असर

*खबर का हुआ असर* 


अशोक मिश्रा की कलम से


खबर को संज्ञान में लेते हुए जिले के थाना प्रभारियों ने शुरू की पहल । स्वयं को इस वैश्विक आपदा से बचाने के शुरू किए प्रयास । वही अपनी सरकारी गाड़ी और डायल 100 सहित अपने थाने को भी सेनीटाइज करने की शुरू की पहल । थाना प्रभारी जैतवारा हरीश द्विवेदी और सिविल लाइन थाना प्रभारी अर्चना द्विवेदी ने शुरू की सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया ।