बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*त्योंथर✒️ब्रेक* *पुलिस अधीक्षक रीवा आबिद खान के निर्देश पर SDOP चन्द्रगुप्त द्विवेदी के मार्गदर्शन में सोहागी थाना प्रभारी कन्हैया सिंह बघेल को मिली बड़ी सफलता विगत दो दिन पूर्व सोहागी थाना के सोनौरी चौकी क्षेत्राअतर्गत में नीम के पेड़ को कटाने के विवाद में डंडे और कुल्हाड़ी मारकर हुई हत्या के मामले में तीन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार कोर्ट में किया गया पेश और अन्य की तलाश है जारी उक्त कार्यवाही में सोनौरी चौकी प्रभारी निशा खुता, आर .बृजेन्द्र जयसवाल, आर.राहुल सिंह, आर .राहुल गौतम, अजय कुमार और सोनू सिंह की रही सराहनीय भूमिका*