गरीब असहाय लोगो को नहीं मिल रहा राशन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*गरीब असहाय लोगों को नहीं मिल रहा राशन*


कोरोना वायरस को लेकर लगाये गये लाॅकडाउन के बीच गरीब मजदूरों असहाय लोगों के सामने अब राशन की समस्या उत्पन्न होने लगी हैं। केन्द्र सरकार द्वारा इस समस्या से निपटने के लिए गरीब वर्ग के लोगों के लिए 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से राशन उपलब्ध कराने की घोषणा करीं गई थीं। चाकघाट में उन पात्र हितग्राहीं को खाद्यान्न मिलना प्रारंभ हो गया हैं जिनके पास पहले से ही खाद्यान्न पात्रता पर्ची बनी हुई हैं। परन्तु जिन गरीब असहाय लोगों के पास राशन पर्ची एवं राशन कार्ड नहीं हैं उनके लिए अभी तक कोई व्यवस्था नजर नहीं आ रहीं हैं। ऐसे व्यक्ति राशन वितरण केन्द्रों में राशन लेने जाते हैं तो उन्हें राशन नहीं मिल रहा हैं। उन गरीबों मजदूरों को कोटेदार द्वारा नगर परिषद की ओर भेजा जाता हैं। गरीब मजदूरों का कहना हैं कि लाॅकडाउन से उनका रोजगार काम धंधा सब बंद हैं जिससे उन्हें राशन की समस्या उत्पन्न होने लगी हैं। मामले पर समाजसेवी सोपनल केशरवानी ने जिला कलेक्टर सहित त्योंथर एसडीएम व नगर परिषद चाकघाट सीएमओं से निवेदन किया गया हैं कि नगर परिषद चाकघाट अंतर्गत ऐसे गरीब, आदिवासी मजदूर, असहाय लोगों को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाएं जिनके पास खाद्यान्न पात्रता पर्ची नहीं हो और उन्हें फ्री खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाएं। लाॅकडाउन के बीच कई हितग्राहियों ने यह भी आरोप लगाया हैं कि राशन पात्रता पर्ची होने के बावजूद भी कोटेदार द्वारा उन्हें कई महीनों से राशन नही दिया जा रहा हैं। मार्च, अप्रैल और मई माह के भी राशन से वंचित हैं और काम धंधा रोजगार बंद होने से राशन की काफी समस्या हो रहीं हैं। ऐसे पीड़ितो ने भी शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया हैं।


*राशन के लिए महिलाएं पहुँची नगर परिषद चाकघाट*
कोरोना वायरस के महामारी के बीच किये गये लाॅकडाउन से रोजगार और काम धंधा बंद होने से इन गरीब असहाय और मजदूर परिवारों के पास राशन की समस्या उत्पन्न होने लगी हैं जिनके पास खाद्यान्न की पात्रता पर्ची नहीं हैं एवं राशन केन्द्र में कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिये जाने से विभिन्न वार्डों से दो दर्जन से अधिक महिलाएं नगर परिषद चाकघाट में शिकायत लेकर पहुँची और अपनी समस्या मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीएमओं रूपाली द्विवेदी को सुनाया जहाँ उन्होनें जल्द से जल्द सर्वे करवाकर राशन उपलब्ध करवाने का अश्वासन दिया हैं।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image