एस डी एम् छतरपुर की बड़ी कार्यवाही

*एसडीएम छतरपुर ने की आज सख्त कार्यवाही*


अशोक मिश्रा की कलम से


छतरपुर। छतरपुर एसडीएम प्रियांशी भंवर ने आज लॉकडाउन के दौरान मिलने वाली छूट के दौरान होने वाली भीड़ को देखते हुए आज चौक बाजार पर सख्त कार्यवाही की। अनावश्यक रूप से घूमने वाले दो पहिया वाहन एवं चार पहिया वाहन चालकों की वाहन थानों में रखवा दिए गए। यही नहीं एसडीएम ने कलेक्टर शीलेन्द्र ङ्क्षसह के निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए लोगों को समझाइश दी कि वह अनावश्यक रूप से बाजार में न घूमे। जरूरत पडऩे पर ही घरों से निकलें। पिछले दिनों कलेक्टर के द्वारा लोगों को आठ घंटा की छूट दी गई थी उसका लोगों ने दुरुपयोग किया। जिसके चलते जिलाप्रशासन के मुखिया कलेक्टर ने अपना आदेश वापस लेते हुए फिर से आठ बजे से 12 बजे तक की छूट का एलान करना पड़ा। एसडीएम प्रियांशी भंवर ने लोगों से अपील की है कि वह जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और मास्क अवश्यक रूप से लगाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुकानों से सामग्री खरीदें। वहीं दूसरी ओर दुकानदारों को चेतावनी देते हुए एसडीएम ने आगाह किया है कि कालाबाजारी और ब्लैक मैलिंग करने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की जाएगी। खाद्य पदार्थों की बिक्री उचित रेट पर होना चाहिए। यदि शिकायत मिलती है तो उन दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होगी। फिलहाल छतरपुर एसडीएम की सख्त कार्यवाही से आज पूरे शहर में हडकंप मचा रहा। कई वाहन चालकों पर 188 के तहत कार्यवाही की गई। फिलहाल जिले में अभी तक कोई भी कोरोना का पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। यह शहर के लिए खुशखबरी है। 


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image