वाजपेयी जी के के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़कर यह देश उन्नति के नए आयाम स्थापित कर रहा है: जिलाध्यक्ष

वाजपेयी जी के के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़कर यह देश उन्नति के नए आयाम स्थापित कर रहा है: जिलाध्यक्



सिंगरौली भाजपा ने सुशासन दिवस के रूप में मनाया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की ९५वीं जयंती


अवनीश तिवारी विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो



सिंगरौली। भाजपा जिला सिंगरौली के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री ,भारत रत्न ,पद्म विभूषण पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के पंचानवे जयंती समारोह को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया ।जिसमें भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन कर नागरिक संशोधन विधेयक पर चर्चा की गई। जिसमें जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए और उन्होंने इस विषय पर अपना उद्बोधन दिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मंच पर विशिष्ट रूप से भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भगत सिंह कुशवाहा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गिरीश द्विवेदी, महापौर सिंगरौली प्रेमवती खैरवार, निगम अध्यक्ष चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, कार्यक्रम के प्रभारी जिला मंत्री नरेश साह, उपस्थित रहे ।भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वीरेंद्र गोयल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती समारोह के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं ।उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित किया है। आज उन्हीं के दिखाए रास्ते पर आगे बढ़कर यह देश उन्नति के नए आयाम स्थापित कर रहा है। लेकिन देश को कांग्रेस और वामपंथी तकते  नागरिक संशोधन अधिनियम के ऊपर लोगों को बरगला कर हिंसा फैला रही हैं। और देश में अस्थिरता का वातावरण निर्मित कर रही है ।ऐसे में हमें सजग होकर इस बिल के संबंध में लोगों को जागृत करने की आवश्यकता है ।उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बुद्धिजीवी लोगों को समाज के हर वर्ग को जागरूक करने की आवश्यकता है जिससे कि सामाजिक ताना-बाना बना रहे और देश में अहिंसा का वातावरण निर्मित हो। कार्यक्रम का संचालन बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री प्रदीप शाह ने किया एवं आए हुए अतिथियों का आभार मंडल अध्यक्ष विंध्यनगर भारतेंदु पांडेय ने किया कार्यक्रम में दैनिक भास्कर सिंगरौली के संपादक श्री गोपाल अवस्थी जी ,वरिष्ठ डॉक्टर आरडी द्विवेदी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता बालमुकुंद शाह जी, रंजीत सिंह जी ,संजय प्रताप सिंह विनोद द्विवेदी जी ,एवं कवि पाणी पंकज पांडे ,सुरेश गिरी जी, ज्योति राय, उपस्थित रहे ।तथा भारतीय जनता पार्टी की ओर से जिला उपाध्यक्ष अरविंद दुबे ,सुरेंद्र सिंह बैंस ,सरोज शाह, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग ,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण तिवारी ,सुंदर शाह, राजेंद्र पांडे ,श्रीमती आशा यादव, किरण सोनी ,सीमा जयसवाल, बबीता जैन, दिलीप साह, विनोद द्विवेदी ,संपत शाह, कृष्ण कुमार कुशवाहा ,आरटी पटेल ,विनोद चौबे ,राजेंद्र सिंह ,संदीप शुक्ला गिरजा पांडे ,राजाराम केसरी, प्रदीप चतुर्वेदी ,पवन सिंह ,अरुण द्विवेदी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।