बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*नगर निगम के महापौर 1 साल तक पद पर बने रहेंगे*
--सरकार का फैसला
भोपाल--हर निकाय में बनेगी प्रशासकीय समिति,नगर निगम में महापौर और नगर पालिकाओं में अध्यक्ष प्रमुख होंगे,
कैबिनेट की बैठक में फैसला
मुख्यमंत्री ने कहा- यह व्यवस्था करीब 1 साल तक लागू रहेगीl
कोरोना संक्रमण के चलते निकायों के चुनाव फिलहाल नहीं होंगेl
कमलनाथ सरकार ने निकायों का कार्यकाल पूरा होने के बाद प्रशासक की नियुक्ति कर दी थी जिसे शिवराज सरकार ने पलट दिया है