ड्राईवर सहित २१सवारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉक डाउन का उलंघन करने वाले ड्राइवर को ट्रक के सांथ 21 सवारीओं को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार* 


 सिंगरौली 


जहां एक ओर पुलिस प्रशासन लोगों को लॉक डाउन का पालन कराने के लिए हर गली गांव पेट्रोलिंग कर रही है वही 19/04/2020 को लॉक डाउन का उल्लंघन करते एक ट्रक ड्राइवर 21 लोंगों  को ले जाते हुए किया गिरफ्तार।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को सूचना मिली की एक ट्रक MP 20 H B 5300 देवसर की ओर से आ रही है। जिसमे कुछ लोग ट्रक के अंदर बैठे हैं। 
जिस पर तत्काल पेट्रोलिंग पुलिस द्वारा रुकवा कर लोगों से पूछताछ की गई। जिस पर थाना प्रभारी बरगवां द्वारा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में ट्रक को थाने लाकर जप्त किया गया। 
ट्रक में सवार सभी 21 लोगो को रात्रि में थाना में खाना खिलवा कर तथा माक्स पहनाकर उसी समय एकलव्य हॉस्टल मनिहारी में रखा गया। जहां उनका मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। 


ट्रक ड्राइवर ने बताया कि वह सागर से सिंगरौली जा रहा था। ट्रक में सवार सभी लोग चुरहट से ट्रक में बैठे थे तथा कटनी से काम करके झारखंड जा रहे थे।


21 लोगो को माक्स पहनाकर एकलव्य हॉस्टल कोरोनटाइन किया गया है। ट्रक ड्राइवर तेजबल शर्मा पिता रामेश्वर प्रसाद शर्मा निवासी तिरुपतिपुरम सागर जो सागर से कच्चा फ्यूल लेकर सिंगरौली आ रहा था। जिसके खिलाफ लॉक डाउन का उलंघन करने पर विभिन्न धाराओ 269, 188 ताहि. मे अपराध दर्ज किया गया है।


*उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक उपेंद्रमणि शर्मा, सउपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव, एल.एन. द्विवेदी, प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, अरविंद चौबे, रमेश प्रसाद, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश, आशीष, दयाशंकर, सुरेंद्र की भूमिका रही।*


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image