ड्रा सिंघल के संपर्क में आए दो लोग कोरोना पोजीटिव निकले,कई लोगो की रिपोर्ट आना बाकी

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*रीवा डॉ. सिंघल के संपर्क में आए दो लोग कोरोना पॉजिटिव निकलें, अभी कई लोगों की रिपोर्ट आना बाकी••*
*❄️ रीवा- बडी खबर अपडेट*
दिल्ली में पहले कोरोना पॉजिटिव एवं बाद में निगेटिव पाए गए रीवा के डॉ राजेश सिंघल के संपर्क में आएं 2 लोगों की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है,
सोमवार तक चिकित्सक के बेटा-बेटी समेत 34 लोगों की जांच कराई गई थी, जिसमें अभी कई लोगों की रिपोर्ट आना बांकी है,
रीवा सीएमएचओ आरएस पाण्डेय के अनुसार डॉ. सिंहल के संपर्क में आए 34 लोगों की कोरोना जांच की गई थी,  जिसमें से दो की रिपोर्ट आ गई है, 
जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है उनमें से एक डॉ की बहन हैं जो सतना निवासी है, जबकि दूसरी बेटी हैं जो रीवा की है, फिलहाल दोनो लोग क्वारंटाईन पर हैं एवं अब ISOLATION पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, 
डॉ सिंहल के संपर्क में 38 लोग आए थें, जिनमें 2 उत्तरप्रदेश एवं 1 सतना के निवासी हैं, जबकि बांकी 35 लोग रीवा के बताए जा रहें हैं, 35 में से 34 लोगों के सेंपल लिए जा चुके हैं, जबकि एक का सैंपल लेना अभी बांकी है,
डॉ सिंघल की पत्नी ने एक वीडियो जारी कर एवं कलेक्टर रीवा को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है कि उनके पति डॉ राजेश सिंघल की रिपोर्ट निगेटिव आई है, प्रशासन उनके परिवार, रिश्तेदारों एवं संबंधियों को बेवजह परेशान न करें, लेकिन इधर मंगलवार की सुबह डॉ सिंहल के संपर्क में आए 2 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट ने इस मामले को पूरी तरह से उलझा दिया है,
*मोहल्ले में पुलिस का कड़ा पहरा, गूंजती रही एम्बुलेंस की आवाज*
शहर के वार्ड-12 में डॉ सिंघल के मोहल्ले में सैकड़ो परिवार घरों में कैद हैं, कलेक्टर के द्वारा किए गए कंटेनमेंट एरिया में पुलिस सख्ती के कारण लोगों का घरो से निकलना मुश्किल हो रहा, पहले दिन सर्वे की गति धीमी रही, बस्ती के लोगों ने सर्वे की टीम बढ़ाए जाने की मांग की है, कई परिवारों को आवश्यक चीजों को लिए परेशान होना पड़ा, मोहल्ले में दिन भर एम्बुलेंस की आवाज गूंजती रही, सर्वे टीम सुबह समदडिया  होटल में एकत्रित हुई,  यहां से अलग-अलग दल कंटेनमेंट एरिया में भेजे गए, मोहल्ले में पूरे दिन अफरा-तफरी जैसा माहौल बना रहा।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image