Doctor शब्द को किया शर्मशार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*ई एन टी के डॉक्टर वाय एस बघेल ने डॉक्टर शब्द को किया शर्मसार*


*रीवा/आज शाम को एक मोटरसाइकिल सवार युवक ने बच्चे कन्हैया निगम पिता रवि निगम उम्र 5 साल पाण्डेन टोला जो रास्ते से अपने घर के लिये जा रहा था रास्ता पार करते समय कन्हैया निगम को मोटरसाइकिल सवार ने तीव्र गति से ठोकर मार दी जिससे बच्चा उछल कर दूर जा गिरा जिससे उसके हाथ पांव व कान में गम्भीर चोट आई कान से खून नही बन्द हो रहा था आनन फानन में उसके परिजन उसे सजंय गांधी अस्पताल में उपचार के लिये ले गये जहां नाक कान गला विभाग में जूनियर डॉक्टर ने उसे ड्रेसिंग कर और दवा लिखकर चलता कर दिया  बच्चे की तबियत में सुधार न होते देख क्योंकि उसके कान से रक्त का बहना बंद नही हुआ था बच्चे के परिजन ने सोचा कि नाक कान गला के बड़े डॉक्टर को दिखा ले कही कोई मेजर समस्या तो नही हो गई इसके लिये वो डॉक्टर वाय एस बघेल के पास रात 9 बजे दिखाने के लिये पहुंचे तो डॉक्टर साहब जिन्हें लोग भगवान कहते है उनके बेटे ने बताया कि वो पूजा में ब्यस्त है और कहा कोई इक्यूपमेंट भी नही है कैसे देखेंगे परिजनों ने दोबारा फिर से निवेदन किया कि आप सिर्फ देख ले और हो सके तो उचित सलाह दे दे दोबारा फिर उनके बेटे ने कहा कि पूजा में ब्यस्त है और उन्हें निराश लौटा दिया अब सवाल यह उठता है कि कर्तब्य से बड़ी कोई पूजा होती है डॉक्टर जिन्हें लोग खुद पूजते है वो पूजा की बात करके कैसे अपने कर्तब्य से विमुख हो सकते है अब सच क्या है ये तो डॉक्टर वाय एस बघेल ही जानते होंगे