डिंडोरी जिले में मिला Corona पोजीटिव मारीज

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*शहडोल-अनूपपुर-उमरिया से सटे डिंडोरी जिले में मिला करोना पॉजिटिव*
 
*भोपाल*। वर्तमान में जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले डिंडोरी जिले व पूर्व में शहडोल संभाग का हिस्सा रहे डिंडोरी के करंजिया क्षेत्र में कोरोना वायरस युवक के मिलने की पुष्टि हुई है। प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मुर्शिद खान नामक 14 वर्षीय युवक में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद उसे क्वारन्टीन उपरांत उसका सेंपल जांच हेतु भेजा गया था, जिसके बाद आज उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कथित युवक के सेम्पल 18 अप्रैल को जाँच के लिए भेजे गए थे।


इस संदर्भ में यह भी जानकारी मिली है कि कथित युवक सब्जी का कारोबार करता था और वह छत्तीसगढ़ के पेंड्रा-गौरेला आदि क्षेत्रों से यहां सब्जी लाकर विक्रय करंजिया व उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचा करता था। पूर्व में जब इसके स्वास्थ्य खराब होने और उसमें कोरोनावायरस के लक्षण की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को लगी थी,तभी उसे करंजिया क्षेत्र में एक स्थान पर स्वास्थ्य विभाग ने अन्य लगभग 2 दर्जन के आसपास लोगों के साथ क्वॉरेंटाइन किया था। युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर से जिला प्रशासन हरकत में आ गया है, अभी तक फर्स्ट लॉक डाउन के दौरान कोरोना का कोई भी मरीज डिंडोरी जिले में नहीं पाया गया था, यही नहीं डिंडोरी से सटे मंडला के अलावा शहडोल, उमरिया,अनूपपुर आदि जिलों में भी अभी तक करोना अपनी दस्तक नहीं दे पाया था।


14 वर्षीय युवक के संक्रमित होने की खबर ने डिंडौरी सहित पड़ोसी जिलो के प्रशासन की चिंताएं और बढ़ा दी हैं, खबर है कि युवक के साथ लगभग 23 अन्य लोगों को भी एक ही स्थान पर क्वॉरेंटाइन करके रखा गया था, प्रशासन इन लोगों के स्वास्थ्य उनके शरीर में संक्रमण की चिंता को लेकर परेशान हैं , हालांकि अन्य लोगों के स्वास्थ्य अभी ठीक ही है, स्वास्थ्य विभाग ने युवक को उपचार देना शुरू कर दिया है साथ ही करंजिया के आस-पास के 7 किलोमीटर एरिया को सील कर दिया गया है, युवक के इलाज की पूरी व्यवस्था उसी स्थान पर की गई है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image