धर्म नगरी चित्रकूट एकबार फिर हुई शर्मशार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*धर्म नगरी चित्रकूट एक बार फिर हुई शर्मसार*


*नाबालिक बच्चे को अगवा कर। दरिन्दो नें उतारा मौत के घाट*


*परिवार पर आफत का टूटा कहर। बिलखते परिजन*


*सरैयां चित्रकूट*  एक तरफ जहां देश महामारी जैसे हालातो से जूझ रहा हैं। लांक  डाऊन वा महामारी नें लोगो को घर में ही रहने को मजबूर कर रखां हैं। जरूरत मंद सामग्री के लिये ही लोग घरो से बाहर निकलते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं। जहा 12 वर्षीय धन्नू विश्वकर्मा इस लांक डाउन में बाजार सामान  लेने गया था। परन्तु भगवान को कुछ और ही मंजूर था।
जानकारी के मुताबिक बता दें। की शनिवार को मानिकपुर थाना के सरैयां चौकी अन्तर्गत अहरी पुरवा में धन्नू प्रसाद विश्वकर्मा(12) पुत्र रामशरन विश्वकर्मा  जो घर से सुबह लगभग 8,9 बजे के बीच सरैयां मार्केट सामान लेने के लिये निकला था। दोपहर तक घर ना पहुचने पर। परिजनो नें चिंता जांहिर करते हुये खोजबीन करना चालू कर दिया। जानकारी ना मिलने पर तुरन्त 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 के माध्यम से सरैयां चौकी पुलिस को जानकारी मिलते ही। सरैयां चौकी प्रभारी तपेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मय पुलिस बल ने अपनी टीम के साथ। खोज बीन चालू कर दी। शाम ढ़लते ही गढ़चपा के छेरिहाई मोड़ के पास पहाड़ से बच्चे का शव बरामद किया गया। जिसकी पुष्टी परिजनो ने कर दी हैं। पुलिस ने हत्या के आरोपियो की जानकारी कर चुकी हैं। जिसमें तीन लोगो की गिरप्तारी भी की गई हैं। अरोपी *विजय कोल पुत्र ललुवा कोल निवासी सरैयां, संदीप कोल पुत्र अनिल कोल निवासी सरैयां, रामबली यादव पुत्र तीरथ यादव निवासी सरैयां* नें पुलिस के सामने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली हैं ।
जबकि जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के निर्देश में पुलिस काफी सतर्कता बरत रही हैं। फिर भी अपराधी अपराध करने में सफल दिखे। आखिर अपने अपनों के कातिल क्यों बनते जा रहे हैं।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image