देश में १८००० के पास पहुंचे Corona संक्रमित मारिज

💥 *बड़ी खबर*💥


अशोक मिश्रा की कलम से


*देश में 18 हजार के पास पहुंचे कोरोना संक्रमित मरीज, 559 लोगों की अब तक हो चुकी है मौत, देश के 31 राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए हैं,सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में पाए गए हैं*


*स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,राज्यवार आंकड़े*👇🏻
*किस राज्य में कितनी मौतें हुईं!*
 महाराष्ट्र में 223, मध्य प्रदेश में 74, गुजरात में 67, दिल्ली में 45, तमिलनाडु में 15, तेलंगाना में 21, आंध्र प्रदेश में 20, कर्नाटक में 16, उत्तर प्रदेश में 17, पंजाब में 16, पश्चिम बंगाल में 12, राजस्थान में 14, जम्मू-कश्मीर में 5, हरियाणा में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है।
*एक नजर इधर भी*
महाराष्ट्र में 4203 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इनमें से 507 लोग ठीक हुए हैं और 223 लोगों की मौत हुई है. 
आंध्र प्रदेश में 722, अंडमान निकोबार में 15, अरुणाचल प्रदेश में 1, असम में 35, बिहार में 96, चंडीगढ़ में 26, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2003 और गोवा में 7 मामले आए. हालांकि, अब गोवा के सभी मरीज ठीक हो गए हैं, इसके अलावा गुजरात में 1851, हरियाणा में 233, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 350, झारखंड में 42, कर्नाटक में 395, केरल में 402, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1485, मणिपुर में 2, मेघालय में 11, मिजोरम में एक, ओडिशा में 68, पुडुचेरी में 7, पंजाब में 219, राजस्थान में 1478, तमिलनाडु में 1477, तेलंगाना में 873, त्रिपुरा में 2, उत्तराखंड में 44, उत्तर प्रदेश में 1176 और पश्चमि बंगाल में 339 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
मझधार में फसे अप्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया
Image