Corona संक्रमित मरीज के साथ रहे तीनों व्यक्ति को प्रशासन ने ढूंढ़ निकाला,तीनों को किया गया कवारेंटिन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*मरीज के साथ रहे तीन अन्य को अनूपपुर प्रशासन ने ढूंढ निकाला , तीनो को किया क्वारन्टीन*
 
*कोतमा जनपद के कोठी छतई के बीच पकड़े तीन संदिग्ध,*
..
*अनूपपुर*। शहडोल जिले में सोमवार को 2:00 करोना पाजेटीव के दो मामले सामने आने के बाद झींकबिजुरी के भरत नामक युवक का पता चला जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उनके साथ काम करने वाले व उनके संपर्क में आने वाले अनूपपुर जिले के छतई में निवास करने वाले तीन व्यक्तियों को प्रशासन ने मंगलवार की सुबह ढूंढ लिया है यह तीनों कल रात से फोन बंद कर छुप गए थे मंगलवार की सुबह कोठी छताई के बीच नाले के आसपास इन्हें पाया गया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें खोज निकाला मौके पर एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य चिकित्सीय स्टाफ मौजूद रहा इन तीनों मे कोदुलाल केवट, युधिष्ठिर केवट, देवमन केवट नाम बताया जा रहा है जो शहडोल जिले में मिले संदिग्धों के साथ कहीं बाहर काम करते थे हाल ही में अपने गृह ग्राम लौटे थे अभी इनकी पुष्टि नहीं हुई है जिला प्रशासन ने इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा हुआ है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा



यह है इनकी जानकारी
शहडोल जिले के भारत नामक व्यक्ति कोरोना संक्रमित होना वा उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी जब प्रशासन ने जुटाई तो पता चला कि महाराष्ट्र के अहमदनगर में यह सभी काम करते थे, जिसके बाद शहडोल में इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया था। शहडोल में रिपोर्ट आने के बाद दो कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद संपर्क में रहे अनूपपुर जिले के छतई निवासी कोदूलाल केवट, युधिष्ठिर केवट और देवमन केवट गोहपारू से 3 दिन पहले चले थे जहां एक टेंपो में 10 से 12 लोगों के साथ रवाना हुए इस टैंपू में खंनौदी के कुछ लोग बैठे थे, बुढार के आसपास उतरने के बाद एक अमरकंटक जाने वाले ट्रक में सवार हुए जो अनूपपुर में उतरने के बाद पैदल ही फुनगा के रास्ते से जा रहे थे, जहां एक किराने की दुकान में कुछ सामग्री खरीदी और एक साधु से भी मिले, उसके बाद पसला बकेली नामक स्थान पर युधिष्ठिर का साडू रहता है जहां देवशरण द्वारा उन्हें टिफिन लाकर खाना भी खिलाया और उस टिफिन को धुलकर उन्हें देव शरण को दे दिए और देव शरण अपने घर ले गया। जिसके बाद छग बॉर्डर के केल्हारी में राइस मिल संचालक व उनके ड्राइवर कार से आ रहे थे जहां इन तीनों को उन्होंने अपने कार में बैठाया और गांव के आसपास छोड़ दिया। हालांकि इन तीनों को पता था कि हमें घर नहीं जाना है और किसी के संपर्क में नहीं आना है, इसलिए इन्होंने कोठी नाला के पास रात्रि में विश्राम किया और वही खाना बनाया। सुबह जब इस बात की जानकारी लगी कि 3 लोग यहां पर रुके हुए हैं तो रोजगार सहायक को जानकारी दी। जहां से रोजगार सहायक ने प्रशासन को जानकारी दी, उसके बाद थाना प्रभारी बिजुरी, एसडीएम कोतमा, तहसीलदार, स्वास्थ्य अमला उक्त स्थान पर पहुंच कर उन्हें एंबुलेंस में बैठाया और जांच के लिए चिकित्सालय लाया गया, वहां पर उनका सैंपल लिया जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की इनके लक्षण क्या है फिलहाल इन्हें प्रशासन ने सैंपलिंग कराकर क्वॉरेंटाइन में रख दिया है।
स्वास्थ्य अमला अभी कोतमा में सैंपल लिया है उसके बाद अब उन्हें जिला चिकित्सालय लाकर और भी सैंपल लिए जाएंगे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image