भोपाल पुलिस के नौ जाबाज सीसी कारोना को हराकर अस्पताल से घर गए

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*भोपाल पुलिस के 9 जांबाज कोरोना को हराकर अस्पताल से अपने-अपने घर आ गए हैं।*
 साहसपूर्वक कोरोना को मात देकर आए मध्यप्रदेश पुलिस के इन कोरोना योद्धाओं को नमन।इस सुखद खबर से अन्य पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ा है। मध्यप्रदेश पुलिस मुस्तैदी के साथ कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखेगी।- *DGP एमपी पुलिस*