भोपाल जोन एडीजी का बड़ा खुलासा

भोपाल बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


न्यूज़ 18 पर भोपाल जोन ADG उपेंद्र जैन का बड़ा खुलासा


जमातियों से पुलिसकर्मी कोरोना से इनफेक्टेड हुए-ADG


दिल्ली मरकज से आए जमातियों से पुलिस में कोरोना की चेन बनी-ADG


ऐशबाग और जहांगीराबाद क्षेत्र से पुलिस कर्मियों में कोरोना की कहानी शुरू हुई-ADG


इन इलाकों संक्रमण नहीं थी, लेकिन जमातियों के आने की वजह से इलाके में संक्रमण फैला-ADG


पुलिस कर्मी थाने गए, घर गए, स्टाफ से मिले परिजन से मिले साथी पुलिस कर्मियों से मिले, इस तरह से पुलिस और परिजन में कोरोना की लम्बी चेन बनी-ADG


एनालिसिस करने पर जमातियों से कोरोना फैलने का पता चला है-ADG


शहर में 32 विदेशी और देशी जमातों की जांच पड़ताल की गई थी-ADG



कुल 8 थाने कोरोना से संक्रमित हैं-ADG