बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
दिनांक 25.4.2020
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय, रीवा द्वारा कोविड- 19 में लॉक डाउन अवधि के दौरान विद्यार्थियों! के लिए ऑनलाइन शिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है . प्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री लालजी टंडन द्वारा इस संबंध में अनूठी पहल की गई जिसे तत्परता से लागू किया गया।
इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय के आचार्यों से उनके सुदीर्घ अनुभवों को देखते हुए यह अपेक्षा की गई कि वे स्वयं के तैयार किए गए व्याख्यान, पावर पॉइंट , पीडीएफ तथा वीडियो लेक्चर के लिंक विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड करेंगें ।
इसके साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियों को तत्सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ।इस जानकारी के उपलब्ध होने से विद्यार्थी पाठ्यक्रम से संबंधित व्याख्यान देख- सुन सकते हैं. यह प्रयोग पूरी तरह उपयोगी सिद्ध हो रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए मानव संसाधन विकास मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन सामग्री का उपयोग अपने शैक्षणिक कार्यक्रम में करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत, साक्षात, स्वयं, एनपीटीईएल, एनएमआईसीटीई, एआईसीटीई, ईपाठशाला तथा अन्य पोर्टल शामिल हैं।
विश्वविद्यालय के फेसबुक में माननीय प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष एवं अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तियों के विचारों को भी लगातार शामिल कर विद्यार्थियों तक उपलब्ध कराया जा रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्य सामग्री की उपलब्धता में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त एवं उनके पाठ्यक्रम के अनुरूप पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराई जाए ।
विश्वविद्यालय की इस पहल के फलस्वरूप विभिन्न पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी पिछले 10 दिनों से ऑनलाइन माध्यम से सुचारू रूप से पठन-पाठन कर पा रहे हैं।
साथ ही विश्वविद्यालय के अतिथि विद्वानों द्वारा भी लॉक डाउन अवधि में गुणवत्तायुक्त व्याख्यानों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है।
इस प्रक्रिया में विभिन्न पाठ्यक्रमों के प्रभारी आचार्य, विभागाध्यक्ष और आचार्य उपलब्ध कराई जा रही सामग्री की उपयुक्तता अपलोड करने के पूर्व सुनिश्चित करते हैं ।
विश्वविदद्यालय के कुलसचिव डॉ ब्रजेश सिंह ने बताया कि ऑनलाइन व्याख्यान सफलतापूर्वक संपन्न कराए जा रहे हैं. साथ ही कुलपति प्रो पीयूष रंजन अग्रवाल द्वारा ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। कुलपति जी द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों से इस संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीयूष रंजन अग्रवाल ने इस संबंध में बताया कि माननीय कुलाधिपति महोदय की पहल पर प्रारम्भ की गई ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था का लाभ विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहा है। इस संबंध छात्रों और शिक्षकों से लगातार फीडबैक लिया जा रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि लॉक डाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षण प्रक्रिया से विद्यार्थी लगातार लाभान्वित हो रहे है।
उनके फीडबैक से स्पष्ट है कि अध्ययन सामग्री की उपलब्धता का लाभ परीक्षा की तैयारी में मिल पा रहा है।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है , उनके लिए लॉक डाउन अवधि समाप्त होने पर , उनके शिक्षकों द्वारा 2 सप्ताह के लिए विशेष नियमित कक्षाएं चलाई जाएंगी ताकि परीक्षा के पूर्व उनका पाठ्यक्रम पूरा किया जा सके।
डॉ ब्रजेश सिंह
कुलसचिव