अनुज विश्वकर्मा ने बनाया ब्लूटूथ युक्त मास्क

*_झांसी_*बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से



*_☑️अनुज विश्वकर्मा ने बनाया ब्लूटूथ युक्त मास्क, कीमत मात्र 70 रूपये_*


चिरगांव ब्लॉक के अमरा गांव के रहने वाले छात्र अनुज विश्वकर्मा ने 70 रुपये वाला ब्लूटूथ युक्त मास्क बनाया है।


 प्रयोग के तौर पर बनाये गये तीन परत वाले इस मास्क में रूई के साथ-साथ कपूर व तुलसी का मिश्रण भी है, ताकि हमेशा शुद्ध और साफ ऑक्सीजन मिल सके। अनुज ने बिना ब्लूटूथ वाला मास्क भी बनाया है


 *जिसकी कीमत मात्र 17 रुपये है।*


कोरोना वायरस के इस संक्रमणकाल में मास्क पहनना बहुत जरूरी हो गया है। 


ऐसे में मार्केट में तरह-तरह के मास्क आने लगे हैं। इस बीच चिरगांव ब्लॉक के अमरा गांव निवासी छात्र अनुज विश्वकर्मा ने ब्लूटूथ वाला मास्क बनाया है।


 इस मास्क में तीन-तीन ऑटोमेटिक बटन लगाए हैं। एक बटन से फोन स्वीकार किया जा सकता है। वहीं, लोग अपने पसंदीदा गाने भी सुन सकते हैं। 


इस मास्क की कीमत महज 70 रुपये है। वहीं, बिना ब्लूटूथ वाला मास्क की कीमत सिर्फ 17 रूपये है। छात्र का कहना है कि उसका बनाया हुआ मास्क 1.4 माइक्रोन पार्टिकल्स तक को रोक सकता है। यह बाजार में मिलने वाले मास्कों से बहुत सस्ता है।