बड़ी खबर-
अशोक मिश्रा की रिपोर्ट
*ये है देश को हकीकत*
जहां दो कानून चलते है। एक अमीरों के लिए, जो अलिखित है, बस मन में आया और हुआ। दूसरा गरीबों के लिए खाली पेट पैदल घर भी नहीं जा सकते, दो कौड़ी के लोग ज्ञान देंगे और पुलिस वाले लाठी मारने से लेकर मुर्गा बनवाते रहेंगे। इस तस्वीर ने साफ कर दिया।
#Lockdown में #Social_Distancing की धज्जियां उड़ाती शादी
इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी देवगौड़ा के पोते और जेडीएस पार्टी से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल की शादी कांग्रेस नेता एम.कृष्णप्पा की पड़पोती रेवती से हुई जिसमें एक पूर्व मंत्री और एक लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार हैं
कार्रवाही क्यों नहीं हुई??
मौजूदा CM भाजपा के बीएस येदीयुरप्पा खुद हैं,,,, जहां ना किसी ने मास्क लगाया और ना ही गल्बज पहने,,, इस पिक्चर में कहीं भी सोशल डिस्टेंसंग का पालन भी नहीं करता दिखा।।
हाँ पैदल चलते मज़दूर या गरीब होते तो डंडे चलते, मुर्गा बनाए जाते।