आपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस को मिली बड़ी सफलता

*आपरेशन शिकंजा के तहत कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता*


*पुलिस को चुनौती देने वाले शातिर 4 चोर हुए गिरफ्तार,एक लाख का माल हुआ बरामद*


 सिंगरौली 


पुलिस अधीक्षक टी के बिद्यार्थी के निर्देश  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन में कोतवाली प्रभारी अरुण पांडेय को बड़ी सफलता मिली जब 
पिछले कई दिनों से कोतवाली पुलिस के नाक में दम करने वाले अभ्यस्त शातिर 4 चोरों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया। 


दुकानदारों के लिखित रिपोर्ट को गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए प्रार्थी राकेश कुमार गुप्ता पिता संतलाल गुप्ता निवासी बिलौंजी के किराना दुकान में दिनांक 14.04.2020 को किए थे चोरी, दूसरा प्रार्थी विजय शाह पिता प्रेमलाल शाह निवासी बिलौंजी के किराना दुकान में दिनांक 03.04.2020 को चोरी किए थे वहीं तीसरा प्रार्थी राम सजीवन गुप्ता पिता रामखेलावन गुप्ता निवासी बिलौंजी के मोटर पार्ट्स की दुकान में दिनांक 28.03.2020 को चोरी कर पुलिस को दी थी चुनौती जिसे कोतवाली पुलिस स्वीकार करते हुए कोतवाली प्रभारी  अरुण कुमार पांडेय ने मुखविरो को काम पर लगा दिया। मुखविर की सूचना पर कौशल ऊर्फ अल्लू पिता सोमलाल साहू उम्र 21 वर्ष निवासी बिलौंजी, विकास साहू पिता ओमप्रकाश साहू उम्र 18 वर्ष निवासी बिलौंजी,  आदर्श कुमार साह पिता लालचंद्र साह उम्र 20 वर्ष निवासी बिलौंजी, दिनेश कुमार साह पिता कमल प्रसाद साह उम्र 19 वर्ष निवासी बिलौंजी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछ-ताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार किया जिस पर थाना बैढ़न में अपराध क्रमांक 308/20 धारा 457, 380 भादवि, 309/20 धारा 457, 380 भादवि, 310/20 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर तथा आरोपियों के पास से नगदी रकम सामान मोटर पार्ट्स कुल कीमती 100000 का मशरूका जप्त  कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया।


*उपरोक्त कार्रवाई में कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में असमनलाल अहिरवार,अरविंद द्विवेदी, विश्वनाथ रावत, दयानंद सिंह, महेश पटेल, पंकज सिंह, श्यामसुंदर बैश्य, जितेंद्र सिंह  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*व्यापारियों की समस्या का भी निदान हो   :: तीरथ प्रसाद गुप्ता* 
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
हत्या के पांच दिन बाद भी प्रशासन ने पीड़ित परिवार की नहीं ली सुध