आई जी चंचल शेषर पेस किए मानवता की मिशाल

*रीवा बड़ी खबर♦️ :-*


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट



*रीवा संभाग आईजी चंचल शेखर ने पेश की मानवता की महान मिसाल , कोरोना से बचाव हेतु ग्रामीणों को बांटे माश्क..*
  आपको बता दें कि जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है और भारत में भी कोरोना ने अपना आतंक मचाया हुआ है , जिससे निपटने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में 22 मार्च से  लॉक डाउन किया हुआ है , लॉक डाउन के समय कई मजदूर भाई ,बेरोजगार और रोजमर्रा मजदूरी का काम कर के कमा कर अपना पेट चलाने वाले लोग इस समय लॉक डाउन की वजह से कई मुसीबतों का सामना कर रहे हैं , 
वहीं मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के आईजी चंचल शेखर अपनी मानवता से पीछे नहीं हट रहे हैं , आपको बता दें जिस दिन से लॉक डाउन शुरू हुआ है उस दिन से रीवा आईजी चंचल शेखर प्रशासनिक एवं व्यक्तिगत रूप से अपने क्षेत्र की जनता का विशेष ध्यान रख रहे हैं , आज उसी मानवता की वजह से रीवा संभाग के आईजी चंचल शेखर गरीब एवं असहाय लोगों का हालचाल पूछने एवं उनसे मिलने के लिए गुढ़ थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत ईंटार पहाड़ के गांव करियाझर पहुंचे , वहां पहुंचकर ग्रामीणों से मिले एवं उनका हाल - चाल लिया ,  इस दौरान ग्रामीणों को कोरोना से बचने के लिए सप्रेम भेंट के रूप में माश्क के साथ आटा , चावल , लंच पैकेट एवं छोटे बच्चों को बिस्कुट दिया , ग्रामीणों ने आईजी चंचल शेखर की मानवता को देखकर भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं कहा कि आज पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस के अधिकारी हमसे आकर मिलें है और हमसे हमारा हाल-चाल पूछे है , इस दौरान आईजी चंचल शेखर के साथ डीआईजी अनिल कुशवाहा , रीवा एसपी आबिद खान , डीएसपी अमर सिंह , गुढ़ एसडीएम शिशिर गेमावत ,  तहसीलदार सौरभ द्विवेदी , गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर , एसआई चेतन मर्सकोले , पीएसआई अंकिता मिश्रा सहित पूरा पुलिस स्टाफ एवं ग्राम पंचायत सरपंच परमधारी साकेत सहित पूरा अमला मौजूद रहा।
रीवा आईजी चंचल शेखर ने ग्रामीणों से मिलकर उनको कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही और बताया कि आप लोग तब तक सुरक्षित हैं जब तक आप सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं , आप खेत का काम करिए , अपने घर का काम करिए लेकिन उसके दरमियान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखिए क्योंकि कोरोना से बचने के लिए यही एकमात्र सहारा है। रीवा पुलिस सदैव आपके साथ खड़ी है , अगर आपको कोई भी समस्या होती है तो आप अपने थाने के साथ हमसे संपर्क कर सकते हैं।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image