२५लोगो को gdc कॉलेज के हास्टल में किया गया कवारेंटाइन


*_रीवा जिले में दूसरे राज्यों से आए 25 लोगों को पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा जीडीसी कॉलेज के हॉस्टल में किया गया क्वॉरेंटाइन_*


*_जिला सहित प्रदेश के बाहर मजदूरी करने वाले लगभग दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में पैदल रीवा पहुचे श्रमिक_*


 


रीवा जिले में दूसरे राज्यों से आए 25 लोगों को पुलिस एवं जिला प्रशासन के द्वारा जीडीसी कॉलेज के हॉस्टल में किया गया क्वॉरेंटाइन रीवा हुजूर  एसडीएम फरहीन खान ने जानकारी देते हुए मीडिया से बताया कि रीवा जिले में तकरीबन अभी 25 लोग बाहर से आए हुए हैं जिन्हें पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा रीवा जीडीसी कॉलेज के हॉस्टल में क्वॉरेंटाइन किया गया है जिसमें से कुछ लोग महाराष्ट्र और कुछ लोग कानपुर ,जबलपुर, कटनी  से आए हुए हैं और अभी 18 लोग और आ रहे हैं इन सभी आने वाले लोगों को कोरेनटाइन किया जाएगा यह सभी रीवा जिले के   रहने वाले हैं जो अपने प्रदेश सहित जिले के बाहर के राज्यों में खाने कमाने के लिए गए हुए थे जो लॉकडाऊन में फस गए थे वहीं जिला प्रशासन के निर्देश पर जो भी व्यक्ति बाहर से आए हुए है उन्हें घर ना जाने दिया जाए उन्हें रीवा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन में रखा जाए रीवा कलेक्टर बसंत कुर्रे के निर्देश पर बाहर से आने वाले लोगों को कोरेनटाइन किया जा रहा है बाहर से आए हुए लोगों को 14 दिनों तक लगातार क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। यह सभी लोग बाहर से पैदल रीवा आ रहे थे जो रास्ते में ही रीवा जिले की सीमा के अंदर घुसते ही पकड़े गए हैं जिन्हें पुलिस और प्रशासन के द्वारा क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और अन्य आने वाले 14 लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है उनको भी क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image