बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*प्रेस नोट*
रीवा - थाना रायपुर कर्चुलियान की बड़ी कार्यवाही 194 शीशी नशीली कफ शिरप के साथ दो आरोपी पकड़ाये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा श्री आबिद खान के निर्देशन मे श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय रीवा एवं श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक महोदय मुख्या0 रीवा के मार्गदर्शन में दिनांक 22 . 04 . 2020 को नशीली कफ शिरफ का परिवहन करने वाले गिरोह का पर्दाफास किया गया जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है ।
*घटना का विवरण* - थाना रायपुर कर्चुलियान क्षेत्रांन्तर्गत दिनांक 22 . 04 . 2020 को हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम नौढ़िया तरफ से सफेद रंग अपाची मोटर सायकल एवं काले रंग की पल्सर मोटर सायकल मे बीच मे बोरियो मे भर कर नशीली कफ शिरप चोरगड़ी तरफ ले जा रहे है जो मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर पहचने पर दो मोटर सायकल मे 4 व्यक्ति आते दिखे जो पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे जो पेट्रोलिंग वाहन में उपलब्ध पुलिस बल की सहायता से दोनो मोटर सायकल को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो दोनो मोटर सायकल के चालक मौके पर पकड़े गये दोनो मोटर सायकल मे पीछे बैठे व्यक्ति अधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गये जिनकी तलासी ली गई जिनके कब्जे से कुल 194 शीशी आनरेक्स नशीली कफ शिरप बरामद की गई जिनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम विनीत पटेल उर्फ झब्बू , ऋतुराज पटेल बताये आरोपियो का यह कृत्य धारा 8 - बी , 21 , 22 NDPS ACT के तहत दण्डनीय पाये जाने से बरामद मशरूका 194 शीशी नशीली कफ शिरप एवं दो मोटर सायकल अपाची एवं पल्सर जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर न्यायालय जे0आर0 पर पेश किया गया है ।
*आरोपियो का नाम पता* - 1 . विनीत पटेल उर्फ झब्बू पिता बिहारीलाल पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी खजुहा कला थाना गुढ़ जिला रीवा 2 . ऋतुराज पटेल पिता रामनिवास पटेल उम्र 20 वर्ष निवासी जोरी थाना सिटी कोतवाली रीवा जिला रीवा
*जप्तशुदा सामग्री* - 1 . 194 शीशी आनरेक्स नशीली कफ शिरप कीमती 24240 / - 60 2 . दो मोटर सायकल 1 अपाची सफेद रंग की एवं 1 काले लाल रंग की पल्सर कीमती लगभग 140000 / - रु0
*मुख्य भूमिका* - थाना प्रभारी रायपुर कर्चुल परि0 डी0एस0पी0 अशोक सिहं जादौन , उनि0 मनीषा उपाध्याय , सउनि0 बी0एल0 वर्मा , प्र0आर0 937 अभयराज सिहं , प्र0आर0 28 देवेन्द्र मिश्रा , आर0 67 जयप्रकाश सिहं , आर0 565 शशिकांत , आर0 686 कौशलेन्द्र सिहं , आर0 500 विजय यादव , आर0 554 राजबहोर व्दिवेदी , आर0 128 रामायण तिवारी , आर0 1043 लवकुश सिहं