१२० लीटर महुआ शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*तीन महिलाएं 120 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ  गिरफ्तार*


सिंगरौली 


पुलिस अधीक्षक टी के बिद्यार्थी के निर्देश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सेन्डे के मार्गदर्शन में ऑपरेशन शिकंजा के तहत अवैध शराब तस्करों पर नकेल कसने में कोई कसर नही छोड़  रही है।जहां पूरे देश में लॉक डाउन चल रहा है वहीं अवैध शराब तस्करों द्वारा बखूबी लॉक डाउन का फायदा उठाया जा रहा है। और अवैध शराब बिक्री कर अच्छा खासा मुनाफा कमाया जा रहा है।


 20.04.2020 को कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की जिलानी मोहल्ला बैढ़न में अवैध शराब का बिक्री किया जा रहा है। जिस पर कोतवाली प्रभारी द्वारा तत्काल एक टीम रवाना कर छापा मार कार्रवाई करवाई गई।
 जिसमें सुनीता साकेत पति बबलू साकेत जिलानी मोहल्ला बैढ़न के पास से 30 लीटर अवैध महुआ देशी शराब कीमती 3000 रुपये, सीमा साकेत पति बबलू साकेत जिलानी मोहल्ला बैढ़न के पास से 45 लीटर अवैध महुआ देशी शराब कीमती 4500 रुपये एवं मीना साकेत पति महंतलाल साकेत जिलानी मोहल्ला बैढ़न के पास से 45 लीटर अवैध महुआ देशी शराब कीमती 4500 रुपये कुल कीमती देशी महुआ शराब 13000 रुपये जप्त कर आरोपी महिलाओ के खिलाफ अपराध क्रमांक 323/20, 324/20, 325/20, धारा 34ए आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।


*उपरोक्त कार्रवाई में* कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में स.उ.नी. असमन लाल अहिरवार, आरक्षक मोहम्मद कौसर, संत कुमार, सुमंत कोल, महेश पटेल, पंकज सिंह, जितेंद्र सेंगर, प्रवीण सिंह, महिला आरक्षक अर्चना की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image