माडा पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही जगह-जगह गांजा शराब कारोबारियों ने जमाई पैठ गांजा व शराब की लत से लाखों युवाओं और किशोरों का भविष्य खतरे में विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो रिपोर्ट

माडा पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही जगह-जगह गांजा शराब कारोबारियों ने जमाई पैठ


गांजा व शराब की लत से लाखों युवाओं और किशोरों का भविष्य खतरे में


विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो रिपोर्ट


अवनीश तिवारी


सिंगरौली।। अवैध मादक पदार्थ गांजा व शराब के खिलाफ चाहे भले ही जिले की पुलिस अभियान छेड़ रखा हो लेकिन स्थिति यह है कि आज भी जिले के माडा थाना के क्षेत्र में गाजा व शराब कारोबारियों ने अपनी पैठ जमा रखा है पुलिस को जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही ना करना सवालिया निशान खड़ा करता है वही पुलिस की नजरों से बचकर आज भी अपने गांजा व शराब  के कारोबार को अंजाम दे रहे है।। इस गांजा व शराब की लत ने लाखों लोगों को अपने आगोश में जकड़ लिया है जिले के अवैध शराब गांजा कारोबार पर माडा पुलिस प्रशासन की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है क्षेत्रीय जनमानस ने पुलिस कप्तान का ध्यान आकृष्ट कराया है की सिंगरौली जिले में लंबे अरसे से अन्य राज्यों से गाजा का खेप व अवैध शराब का बिक्री जिले में सहित माड़ा थाना के अंतर्गत जोरों पर चल रहा है।। जिलेभर के अधिकांश क्षेत्र में गांजा शराब की खेप बड़ी आसानी से पहुंच रही है जिसमें गांजा व शराब से लाखों लोग नशे की लत से गिरफ्त में आ चुके हैं जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में होता जा रहा है और माडा पुलिस कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।।


माडा थाना - के क्षेत्र में छतौली , कुम्हिया माडाबाजार,धनहरा, रजमिलान, सहित आसपास के दर्जनों गांव में गांजा शराब की बिक्री आसानी से उपलब्ध हो रही है।।


नहीं होती है कार्यवाही..... 


जिले के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर गांजा शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है स्थानीय पुलिस की सांठगांठ के चलते एक और जहां तस्करों के हौसले बुलंद है वहीं देश के भविष्य कराने वाले युवा नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है और गाजा शराब तस्करों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।।