शासन चौकी में वसूली का चल रहा खेल जानकारी तो सबको है पर कार्यवाही कौन करें, चर्चा में आए रवि ,रवि नंदन सिंह 

शासन चौकी में वसूली का चल रहा खेल
जानकारी तो सबको है पर कार्यवाही कौन करें, चर्चा में आए रवि ,रवि नंदन सिंह 


विराट वसुंधरा ब्यूरो कार्यालय बैढ़न


सिंगरौली।। इन दिनों वसूली की चर्चा को लेकर शासन चौकी के सिपाहियों की कारनामे की चर्चा सुनी जा रही है आपको बता दें की शासन चौकी के अंतर्गत जमकर रेत का अवैध कारोबार चल रहा है जो वसूली की चर्चा को लेकर रवि, रविंदर सिंह का नाम लोगों के मुख सुना जा रहा है इतना ही नहीं ट्रैक्टरों की चौकी में एंट्री बधि हुई है, पूरी जानकारी तो चौकी प्रभारी सहित पूरा जिला प्रशासन को है कि शासन चौकी के अंतर्गत रेत का अवैध कारोबार एवं शराब का अवैध वितरण हो रहा है लेकिन गुलाबी नोटों की सुगंध जैसे ही इन सिपाहियों को लगती है पूरे कारनामे को अपने हाथ में लेकर धड़ल्ले से चलाने का सुरक्षा देने लगते हैं शासन चौकी के अंतर्गत में ट्रैक्टरों एवं रेत खदान में पीसी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है इतना ही नहीं सिपाहियों की चमत्कार कार्यवाही भी गजब की होती है ट्रैक्टर को पकड़ा जाता है और पैसे की डिमांड की जाती है फिर रसीद काट कर छोड़ दिया जाता है क्या ट्रैक्टर पर चोरी का कारवाही नहीं हो सकता या फिर पैसे लेने के चक्कर में उन्हें पकड़ा जाता है  और महीना बांधने के बाद शासन चौकी के द्वारा इन्हीं रेत कारोबारियों को संरक्षण दिया जाता है प्रभारी  भी इस पूरी कारनामे को जानती तो है मगर नकारने में झूट बोलने में पीछे नहीं हटती ऐसा लगता है जैसे कि चौकी में कोई अवैध कारोबार हो ही नहीं रहा है ,,,,,, हो भी रहा है तो किसी को पता ही नहीं लेकिन जिस तरह से शराब और रेत का कारोबार शासन चौकी में चल रहा है इस बात को लेकर जिले में खूब चर्चा इस समय चल रही है। चौकी के रसूखदार सिपाही इन दिनों चांदी काट रहे हैं वर्दी पहनकर खाली गुलाबी नोटों को वोटरने का काम कर रहे है।।


आज रसूखदार सिपाहियों के द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर की ना कार्यवाही ना पकडने की जानकारी ,चौकी प्रभारी को नही है जब बात किया चौकी प्रभारी से तो पता चला कि कोई ट्रैक्टर पकड़ा ही नहीं गया है लेकिन सिपाहियों ने पकड़ने के बाद पैसा लिया और ट्रैक्टर को छोड़ दिया लेकिन अभी तक चौकी प्रभारी को इसकी जानकारी नहीं है।।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image