बड़ी खबर
मुंबई से रीवा 13 को चलेगी ट्रेन! मुंबई-रीवा ट्रेन की लंबे समय से मांग को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे 13 जनवरी को वन ट्रिप स्पेशल ट्रेन संचालित करेगा। ट्रेन 12-13 जनवरी को रात 12.20 बजे मुंबई से रवाना होकर 13 जनवरी रात को सतना होते हुए 10.30 बजे रीवा पहुंचेगी। 15 कोच की ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, एक वातानुकूलित फर्स्ट क्लास और एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान शामिल होगा।
मुंबई से रीवा के लिए 13 जनवरी से चलेगी ट्रेन
• Mr. Vimlesh tripathi