मध्यांचल ग्रामीण बैंक मऊगंज में लोन दिलवाने के नाम पर मांग रहे रिश्वत।
विराट वसुंधरा/लकी सिंह
रीवा। जिले के मऊगंज अंतर्गत आने वाले मध्यांचल ग्रामीण बैंक में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम पर लोन दिलवाने के नाम पर चल रहा है भारी लूट जिसमें युवाओं को लोन के नाम पर उनसे भारी भरकम रकम वसूली जाती है जिसमें से के एक नवयुवक मऊगंज मध्यांचल ग्रामीण बैंक का शिकार हुआ है जिसमें नवयुवक भूपेंद्र कुमार चतुर्वेदी पिता विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी निवासी बहेरहाकला पोस्ट नौढ़ीया तहसील मऊगंज के द्वारा बताया गया कि मध्यांचल ग्रामीण बैंक मऊगंज का बैंक कर्मचारी शैलेश मेहरा के द्वारा ₹250000 का लोन व्यवसाय करने के लिए दीया जाना बोला गया था जिसमें से की चेक बुक भी मिल चुके थे और चेक बुक के सभी चेक पर हस्ताक्षर भी करवा लिए गए थे लेकिन फिर शैलेश मेहरा के द्वारा युवक से बोला गया कि तुम्हें अब ₹10000 देने होंगे तभी जाकर तुम्हारा लोन पास होगा जिसमें से ₹2000 युवक के द्वारा पहले ही दे दिए गए लेकिन बाद में शैलेश मेहरा के द्वारा बोला गया कि अब कुछ भी तुम्हें नहीं मिलेगा जिस कारण युवक शिकायत पत्र बनवा कर जगह-जगह की ठोकर खाने पर मजबूर हुआ है शासन प्रशासन अपनी गहरी निद्रा में लीन पड़ी हुई है और देश का युवा लूटता जा रहा है बैंकों के कर्मचारियो के द्वारा आए दिन ऐसी धोखाधड़ी से देश के युवाओं का हौसला टूट रहा है जिसके कारण आत्महत्या जैसे घटना को अंजाम देते हैं।