खर्रा के आस्था का प्रतीक रहे तालाब का मिटाया जा रहा अस्तित्व - अनुराग द्विवेदी।
विराट वसुंधरा
रीवा। नईगढ़ी जनपद के ग्राम पंचायत खर्रा में कई दसको पूर्व निर्मित आस्था के प्रतीक तालाब का बंसल कंपनी द्वारा अस्तित्व मिटाया जा रहा है उक्त सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता अनुराग द्विवेदी ने बताया कि ग्राम खर्रा में लगभग 60 वर्ष पूर्व से शासकीय तालाब का निर्माण किया गया था ,जिस पर पंचायत द्वारा लगभग 5 लाख रूपए खर्च कर सार्वजनिक तालाब का गहरी करण और निर्माण कार्य किये गए थे परंतु तेंदुआ से देवतालाब तक बन रहे मार्ग का निर्माण करने वाली निर्माण एजेंसी बंसल कंस्ट्रक्शन द्वारा एका एक रात में अपनी जेसीबी और ट्रक लगवा कर तालाब की मिट्टी खोदी जाने लगी जब इस्थानीय लोगो को जानकारी मिली तो लोगो ने इसकी सूचना तहसीलदार और एसडीएम कार्यालय को दी तथा खोदाई का कार्य रोकने के लिये कलेक्टर रीवा को ज्ञापन भी सौंपा गया है इस संबंध में अधिवक्ता श्री द्विवेदी ने बताया है कि सार्बजनिक तालाबो के संबंध में सुप्रीम कोर्ट और सरकारों द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है जिस अनुसार किसी भी तालाब का भौतिक स्वरुप न तो परिवर्तित किया जा सकता है और न ही किसी तालाब का अस्तित्व मिटाया जा सकता है परंतु बंसल कंपनी द्वारा तालाब का खनन कर शासकीयखनिज संपदा का अवैध उत्खनन किया गया है इससे शासन को बंसल कंपनी से राशि वसूल कर खनिज विभाग और जिला प्रशासन को बंसल कंपनी के विरुद्ध कार्यवाही करनी चाहिए उक्त मांग के संबंध में ज्ञापन कलेक्टर रीवा को सौप गया ज्ञापन के दौरान अनुराग द्विवेदी,राममणि शर्मा,आदर्श द्विवेदी सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार नईगढ़ी मौके पर जाकर बंसल कंपनी द्वारा खनन कार्य रुकवा दिए हैं अब बंसल कंपनी द्वारा किए गए अवैध खनन पर राजस्व वसूली की सहित विधिक कार्यवाही कराने के लिए ग्रामीणों ने कमर कस ली है।