जीवित अवस्था में सड़क के किनारे बोरे में बंद मिला नवजात शिशु।
रीवा। पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला रीवा थाना सेमरिया के अंतर्गत पिपरा गाँव के पास रोड़ के किनारे एक नवजात बच्ची मिली है, जो अभी जीवित है । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम ने सूचना मिलते ही जिले की डायल-100 एफ़आरवी को घटना का विवरण देकर रवाना किया । पुलिस स्टाफ नें मौके पर पहुँचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लिया व बच्ची को तत्काल डायल-100 वाहन से शासकीय अस्पताल सेमरिया मे भर्ती कराया । प्राप्त जानकारी अनुसार थाना सेमरिया के अन्तर्गत पिपरा गाँव के पास रोड़ के किनारे बोरी मे लिपटी हुई एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली थी । जिसकी सूचना पर डायल-100 को दी गई मौके पर पहुँचकर डायल-100 सेवा में तैनात प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार पाण्डेय एवं पायलेट कृष्ण कुमार द्वारा बच्ची को उपचार हेतु तत्काल डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल सेमरिया मे भर्ती कराया। डायल-100 सेवा द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से एक नवजात बच्ची का जीवन बचाया जा सका ।