हर्रहवा  से बेखौफ जारी है रेत का अवैध उत्खनन जम्बू बेग,शर्मा ,सी पी ने बनाया है रेण नदी में अवैध रेत उत्खनन का साम्राज्य

हर्रहवा  से बेखौफ जारी है रेत का अवैध उत्खनन


जम्बू बेग,शर्मा ,सी पी ने बनाया है रेण नदी में अवैध रेत उत्खनन का साम्राज्य


विराट वसुंधरा सिंगरौली ब्यूरो रिपोर्ट


सिंगरौली। सिंगरौली जिले में इन दिनों अवैध रेत उत्खनन का कारोबार बेखौफ चल रहा है जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर दूर प्रशासन के नाक के नीचे रेत का अपार रेत उत्खनन किया जा रहा है जब खदान पर रिपोर्टर पहुंचा तो जम्बू ,सीपी,शर्मा, का नाम सामने आया।  पिपरा कुरन्द के कादोपानी खदान में पीसी मशीन लगाकर भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है उतना ही नहीं हर्रहवा में दर्जनों पिसी मशीने लगी हुई है। इस संबंध में सहायक कलेक्टर को अवगत कराया गया जिसमें श्री संघप्रिय ने कहा कि इस तरह की शिकायत प्राप्त हुयी है, जिला कलेक्टर से बात करके आगे की कार्यवाही जल्द की जायेगी। विगत माह हर्रहवा रेण नदी में जम्मू बेग द्वारा संचालित अवैध रेत खदान पर कार्यवाही की गयी थी जिसमें दो पीसी जप्त की गयी थी लेकिन वह थाने में आने के पहले ही छूट गयी और मामले को ठेडे बस्ते में डाल दिया गया। अब आलम यह है कि हर्रहवा रेण नदी पर दर्जनों पीसी मशीन लगाकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। चलाने कार्यवाही कर गाड़ियों को छोड़ दिया जाता है  जो कि इन पर चोरी की  मुकदमा कायम होना चाहिए  क्योंकि  चोरी से  मशीनें लगाई जाती है अब देखना यह है कि कार्रवाई होता है या फिर, खानापूर्ति करके मामले को रफा-दफा किया जाएगा या फिर जिला प्रशासन के मिलीभगत से अवैध रेत का कारोबार फलता फूलता रहेगा।


इनका कहना है
जिले में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी दी गयी है। जिला प्रशासन इसपर जल्द ठोस कार्यवाही करेगा। जिले में रेत का अवैध उत्खनन कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
सी.पी.शुक्ला
कांग्रेस,प्रदेश प्रवक्ता(मध्य प्रदेश)


जिले में अवैध रेत उत्खनन की जानकारी हमें भी प्राप्त हुयी है। इस संबंध में जिला प्रशासन तथा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी अवगत कराया जायेगा। यदि जल्द अवैध उत्खनन पर रोक नहीं लगायी गयी तो भाजपा इसके खिलाफ उग्र आन्दोलन करने को बाध्य होगी। 
विरेन्द्र गोयल
भाजपा, जिलाध्यक्ष (सिंगरौली )


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image