हरिबंश बाग डिहिया मे बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घघाटन अजय सिह राहुत ने किया।

 




हरिबंश बाग डिहिया मे बालीबाल प्रतियोगिता का उद्घघाटन अजय सिह राहुत ने किया।

 

विराट वसुंधरा/हरिप्रकाश सिंह

रीवा ।जिले के ग्राम डिहिया में आयोजित परमहंस स्वामी बलरामाचार्य जी महराज स्मृति बालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ अजय सिहं ने किया. अजय सिंह का मोटर साईकिल रैली के काफिले के साथ मुख्यातिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. सबसे पहले मुख्यातिथि ने परमहंस स्वामी बलरामाचार्य जी महराज की प्रतिमा पर फूल अर्पित किया उसके बाद तिरंगा झण्डा. स्वामी जी का झण्डा. बेटी साहिबा स्मृति ग्राम सेवा संघ का ध्वाजारोहण किया गया. उद्घघाटन मैच अर्जुन सिहं क्लब उमरिया और मेहुती सतना के बीच खेला गया जिसमें मेहुती टीम ने विजय हासिल कीदुसरा मैच दुआरी और डिहिया के बीच खेला गया जिसमे डिहिया विजेता रही . मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मै तीन बार डिहिया आया लेकिन चुनाव प्रचार करने आज कार्यक्रम में आया हूँ . जब मै छोटा था तो स्व.कुवर अर्जुन सिंह. दाऊसासब.के साथ इलाहाबाद जारहा था तो डिहिया स्कूल केपास स्कूल के बच्चों ने रोक लिया था और दाऊसासब ने भोपाल पहुचते ही डिहिया हायर सेकेंडरी स्कूल बन गया था. परमहंस स्वामी बलरामाचार्य जी की तपोभूमि हरिबंश बाग में आज आया हूँ और मिनी स्टेडियम के लिये राज्यसभा सासंद जी से 10लाख रूपये दिलवाऊगा.और अगले साल उसी स्टेडियम में प्रतियोगिता होगी मै और राजमणि पटेल दोनों लोग आऊंगा. इस उद्घघाटन समारोह में जिलापंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा. युवा नेता कपिध्वज सिहं. मान सिहं .विक्रम सिंह .ब्रजेंद्र मिश्रा. सुखेन्द्र सिहं बन्ना. रज्जी जान.शिव प्रसाद प्रधान. गिरीश सिहं. त्रियुगीनारायण भगत.भूपेंद्र सिहं मुन्ना. लालजी सिहं. लक्ष्मण सिंह. लाल विष्णु देव सिहं. नृपेंद्र सिहं. बीरेन्द्र सिहं. अखण्ड प्रताप सिहं. तृप्ति सिहं. सहित खेलप्रेमी व ग्राम वासी सहित हजारों लोग उपस्थिति रहे . ये प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी समापन 10-1-2020 को गुढ क्षेत्रके लोकप्रिय विधायक नागेंद्र सिहं के करकमलो से सम्पन्न होगा .इस प्रतियोगिता मे 10टीमे भाग ले रही है ।