हर चुनौती का सामना करना चाहिए  - के पी त्रिपाठी

 




 

हर चुनौती का सामना करना चाहिए  - के पी त्रिपाठी

 

स्व भुवनेश्वर प्रसाद पाठक स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में मुख्य अतिथि रहे विधायक सेमरिया 

 

विराट वसुंधरा/मनोज मिश्रा 

रीवा। ग्राम सुकवार के बजरंग ग्राउण्ड तेलिया तालाब में खेले गए स्व. श्री भुवनेश्वर प्रसाद पाठक स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2020 का फाइनल मुकाबला सेमरिया विधायक के पी त्रिपाठी के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति पर खपटिहा और शिव क्लब सुकवार के बीच खेला गया जिसमें खपटिहा की टीम विजयी रही।

आयोजक कमेटी के द्वारा विधायक के पी त्रिपाठी को शॉल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया।

खपटिहा की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी शिव क्लब सुकवार की टीम 8वें ओवर में ही 33 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई। इस तरह से खपटिहा की टीम ने फाइनल मुकाबले को 87 रन से जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक के पी त्रिपाठी ने विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप ट्रॉफी एवं 11000/- रुपए तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं 5100/- रुपए प्रदान किया।

पुरस्कार वितरण से पहले खिलाड़ियों तथा उपस्थित ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक के पी त्रिपाठी ने विजेता टीम को अच्छे खेल के लिए बधाइयाँ दी और आगे भी बेहतर प्रदर्शन करने की बात रखी साथ ही उपविजेता टीम का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि जीवन भी एक खेल की ही तरह है जहाँ हर पल एक नई चुनौती का सामना करना पड़ता है और इंसान को सकारात्मक सोंच रखते हुए उन चुनौतियों का सामना करके जीत हासिल करना ही लक्ष्य होना चाहिए इसलिए आप लोग निराश न हों क्यूंकि टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था और आप फिर भी 14 टीमों से ऊपर हैं किन्तु आगे से और ज्यादा मेहनत करके आप लोग भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को जीवन में सकारात्मक सोंच रखने के लिए उत्साहित करते हुए काव्यांशों के माध्यम से कई प्रेरक प्रसंग भी सुनाए और खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। विधायक ने ग्रामीण क्षेत्र में भी स्तरीय आयोजन के लिए आयोजक कमेटी के सदस्यों को बधाई दी।

कार्यक्रम में बनकुइयाँ मण्डल अध्यक्ष मनीष शुक्ला सुद्धू, योगेन्द्र सिंह गहरवार, सन्तोष मिश्रा, शाहपुर युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विपिन तिवारी प्रिंस, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लाला बड़गइयां, आयोजक कमेटी अध्यक्ष देव मुनि तिवारी, उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रसाद पाठक, कोषाध्यक्ष बैजनाथ पाठक, सचिव अनिल पाठक, सुरेंद्र पाठक, सुरेश पाठक, रोहिणी पाठक, प्रकाश नारायण पाठक, रिन्कू पाठक, विनीत पाठक, राजेश त्रिपाठी, राजेश पाठक शास्त्री, विश्वनाथ त्रिपाठी, यज्ञ त्रिपाठी, सुधाकर पाठक, अनुज तिवारी, विजय द्विवेदी, धीरु पाठक, मनोज द्विवेदी, शैलू पाठक, अतुल पाठक, विनय पाठक, सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image