धुआंधार चल रहा रेत का अवैध कारोबार तमाशा देख रहा जिला प्रशासन नदियों का सीना छलनी कर रहे , जम्मू बेग, उमेश पटेल, जय सिंह बाबू खान विनोद सिंह, कब होगी कार्यवाही या मिला हुआ है जिला प्रशासन

धुआंधार चल रहा रेत का अवैध कारोबार तमाशा देख रहा जिला प्रशासन


नदियों का सीना छलनी कर रहे , जम्मू बेग, उमेश पटेल, जय सिंह बाबू खान विनोद सिंह,


कब होगी कार्यवाही या मिला हुआ है जिला प्रशासन


विराट वसुंधरा ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली


6260614152


सिंगरौली।। शासन चौकी के क्षेत्र हर्रहवा में विभिन्न नदियों से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन धुआंधार चल रहा है लेकिन इस कारोबार पर अंकुश लगाने  जिला प्रशासन एवं चौकी पुलिस  कोई प्रयास नहीं कर रही है ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि इन रेत कारोबारियों के आगे पुलिस नतमस्तक है या फिर इन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है


हर्रहवा के लोगों का आरोप है कि रेण नदी में एक दर्जन पिसी मशीन लगाकर नदियों के स्वरूप को बिगाड़ने में लगे हुए हैं वही राजस्व की करोड़ों की क्षति हो रही है लेकिन ना तो जिला प्रशासन नाही शासन चौकी पुलिस इस पर कार्यवाही कर रही है लोगों का पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन से भरोसा उठ कर अब जुबान पर आने लगा है। क्षेत्र में धुआंधार अवैध रेत का कारोबार चल रहा है लेकिन कार्रवाई करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है इसका जिम्मेदार किसे कहा जाए लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि ना तो खनिज विभाग इस पर अमल कर रहा है ना ही पुलिस यहां के वन क्षेत्र एवं जल प्राणी त्राहिमान त्राहिमान कह कर अपनी जान गवा दे रहे हैं
इस अवैध रेत के कारोबार का जिम्मेदार कौन जम्मू एवं उमेश पटेल जय सिंह बाबू खान विनोद सिंह क्या प्रशासन को खरीद लिए हैं की जानकारी होने के बावजूद इन पर कार्यवाही नहीं की जा रही है



 इस तरह के करीब कई दर्जन पीसी प्रतिदिन चलते हैं ऐसे में एक ओर स्थानीय नदियों का सीना छलनी तो हो ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व के रूप में भारी क्षति हो रही है फिलहाल इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कोई भी जिम्मेदार विभाग सामने नहीं आ रहा है यदि अति शीघ्र इस कारोबार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो स्थानी नदियों का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा। क्योंकि हर्रहवा क्षेत्र की नदियों का रेत बड़े-बड़े कारोबारियों के निशाने पर है क्षेत्र का रेत अन्य राज्य तक पहुंच रहा है।


पुलिस पर लग रहे आरोप


हर्रहवा क्षेत्र में चल रहे रेत के अवैध कारोबार का जिम्मेदार जिला प्रशासन को ठहराया जा रहा है स्थानीय लोगों के आरोप में यदि सच्चाई है तो यह कारोबार जिला प्रशासन एवं पुलिस करवा रही है बताते हैं कि  खनिज विभाग ने एक सिस्टम बना रखा है इस सिस्टम के तहत जिसे भी रेत का अवैध परिवहन करना हो बेखौफ कर सकता है लेकिन प्रति खदान महीने   देना होगा इस शर्त का पालन करने वालों को जिला प्रशासन पूर्णरूपेण संरक्षण देगा


कौन है इस कारोबार का जिम्मेदार


जिस तरह से इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है ऐसे में स्थानीय लोगों के समझ में यह नहीं आ रहा है कि आखिर इस अवैध कारोबार का जिम्मेदार कौन है क्योंकि खनिज विभाग के अधिकारी क्षेत्र में आते ही नहीं है साथ ही एसडीएम एवं तहसीलदार भी लंबे अरसे से इस कारोबार पर सक्रिय नजर नहीं आते तब इन विभागीय जिम्मेदारों की उदासीनता पर भरपूर फायदा रेत माफिया उठा रहे है


लंबे अरसे से नहीं हुई कार्यवाही


एक ओर जहां हर्रवाह क्षेत्र में सैकड़ो ट्रक रेत के अवैध निकासी हर रोज हो रही है वहीं खनिज व जिला प्रशासन कार्यवाही करना शायद भूल ही गई है जी हां आपको बता दें कि दिखावे के लिए कभी-कभी 1,2 ट्रैक्टर पकड़कर अपनी वाहवाही बटोरने में लगे रहते है जबकि हालत यह है कि सैकड़ो ट्रक रेत लोड वाहन प्रतिदिन निकल रहे हैं और हद तो तब हो जाती है जब यह सभी अवैध  लोड वाहन जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के उप चेक पोस्ट सहित वन विभाग और पुलिस को पूर्ण जानकारी होती है


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image